यह वो जगह है जहाँ जाकर गंजे लोग खुश हो जाते है क्योंकि …

मुस्कराने की वजह बहुत है

0
596

कैसा महसूस होगा आपको कि आपकी शारीरिक कमझोरी आपके खुश होने की वजह बन जाये ? ऐसी ही ख़ुशी की एक वजह गंजे हो चुके या गंजे हो रहे लोगों के लिए हैं । अक्सर आपने देखा होगा कि गंजे लोग बहुत परेशान होते है क्योंकि लोग उनका गंजे होने की वजह से मजाक उडाते है, जिस वजह से उनको शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है और वो एकाकी जीवन की तरफ अग्रसर हो जाते हैं ।

गंजे लोगो को ख़ुशी देने वाली एक खबर है कि  एक ऎसी जगह जहां गंजे लोगों का बहुत सम्मान किया जाता है। जी हां, यह पूरी दुनिया में एक ऎसी जगह है जहां गंजेपन को खूबसूरत होने का दर्जा दिया जाता है। यहां गंजे लोगों को आप तनाव में या फिर बाल न होने की वजह से शर्मिदा नहीं देखेंगे क्योंकि यहां उनके लिए हैं खुश होने के कई मौके दिए जाते हैं ।

tokyo pub

जी हाँ, स्वागत है आपका इस  जापानी रेस्टोरेंट में जहां गंजे मेहमानों को खास तरह का डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसे लोगों की यहां बहुत इज्जत होती है और खास तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। इस रेस्टोरेंट में गंजे लोगों को उनके गंजेपन की वजह से अतिरिक्त सम्मान के साथ डिस्काउंट मिल जाता हैं । तो अब बुरा क्यों महसूस करें !

इस अनोखे रेस्टोरेंट की मालकिन योशिको टोयोडा का कहना है कि गंजा होना जापान में एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए ऎसे लोग अपनी हालत पर तरस न खाए और दूसरों को भी इन पर तरस ना आये , इसलिए उन्हें खाने-पीने पर खास डिस्काउंट दिया जाता है। ऎसा भी है कि अगर वो लोग अपने जैसे कई लोगों को वहां एक साथ लेकर आते हैं, तो उन्हें और भी डिस्काउंट दिया जाता है। इस तरह से गंजे लोगो को सामाजिकता की तरफ भी अग्रसर किया जा रहा हैं ।

यह कुछ और खबरें भी आपके लिए उपयोगी हो सकती है

गर्भवती महिलाओं को बदनामी से बचाने के लिए ये देश करवा रहा है फर्जी शादियां
वैज्ञानिको का दावा मेक्डॉनल्ड्स के फ्रेंच फ्राई खाइए, बाल उगाइए!
# यहाँ छाती को हाथ लगाना मना तो वहां माँ बनाती है सम्बन्ध, शारीरिक संबंध के अज़ीब रिवाज़
देखें तस्वीरें: किसान ने कुछ ऐसे लिया सांप से ‘बदला’, काटा तो चबा डाला उसका सिर
किसान का दावा: सनी लियोन का बिकनी पोस्टर लगाते ही फसल की बढ़ी पैदावार, देखिए तस्वीरें
बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो लड़की ने लड़के के घर के बाहर DJ लगाकर किया डांस, देखें VIDEO
ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा
कोई भी एक आंख चुनिए और जानिए ये आपके बारें में क्या राज जानती है?
अब स्कर्ट पहनकर लड़के भी जायेंगे स्कूल, यह है इस बदलाव का कारण 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें