भोजपुरी फिल्म ‘आवारा बलम’ का ट्रेलर यूट्यूब पर हिट, एक बार जरूर देखें

325

भोजपुरी फिल्मों में चॉकलेटी हीरो के नाम से फेमस अरविंद अकेला की आगामी फिल्म आवारा बलम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रिलीज होने के साथ ही ट्रेलर यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी देखा जा रहा है। आवारा बलम में दर्शकों को अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के अब तक के सबसे दमदार एक्शन देखने को मिलेगे।

इस फिल्म में कल्लू के अलावा तनुश्री और गार्गी पंडित भी हैं। फिल्म आवारा बलम में कल्लू की लव स्टोरी के बीच में खलनायक बने अवधेश मिश्रा ने जान डाल दिया है। फिल्म में राजेश पाण्डेय के डायलॉग्स दर्शकों को तालियां बजाने मजबूर कर देंगे। बता दें कि फिल्म के डायलॉग्स राजेश पाण्डेय अकेला ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्देशन भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक चंदन उपाध्‍याय ने की है।

ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि आवारा बलम साल 2018 की ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्म साबित होगी। फिल्‍म के निर्माता निशिकांत झा को भी फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें है। झा ने अपने एक बयान में कहा है कि यह फिल्म सामाजिक और शहरी परिवेश के बीच भोजपुरिया संस्‍कृति को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। फिल्म में रोमांश के साथ-साथ दर्शकों को भरफूर एक्शन भी देखने को मिलेगा।

बताते चलें कि यह फिल्म पी. एन. जे. फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसके गीत प्यारेलाल यादव (कवि जी), श्याम देहाती, आजाद सिंह व सुमीत सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। एक्शन हीरा यादव और नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )