गैजेट्स डेस्क: भीम ऐप (BHIM) तो आपको याद होगा। पिछले साल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लॉन्च किया गया था। इस ऐप का उद्देश्य लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करने लिए प्रेरित करना था। जी हां अब इस ऐप को लॉन्च हुए लगभग एक साल पूरा हो चुका है ऐसे में मोदी सरकार ने इस ऐप पर एक कैशबैक ऑफर निकाला है।
दरअसल, mygovindia ने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यदि ग्राहक भीम ऐप के द्वारा ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन्हें लगभग 1000 रूपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। हालांकि इस कैशबैक ऑफर में ये नहीं बताया गया कि कितने का ट्रांजैक्शन करने पर कितने रूपये मिलेगे। यानी अगर आप 1 रूपये का भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 51 रूपये का कैशबैक तो मिलेगा।
ट्वीट के मुताबिक, भीम ऐप के जरिए पहले ट्रांजैक्शन पर 51 रुपये कैशबैक के रूप में दिया जाएगा। वहीं बाकी लेनदेन करने पर एक महीने में 750 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों के हिस्से में आएगा। इसके अलावा व्यापारियों को 1,000 रुपये तक का कैशबैक एक महीने में दिया जाएगा।
BHIM यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी को भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है। 2MB की साइज वाला ये ऐप एंड्रॉयड और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. भीम ऐप इस्तेमाल करने के लिए जरूरी सिर्फ यह है कि आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हो। ये ऐप कई भाषाओं पर आधारित है। जो भारत में मुख्य रूप से बोली जाती है।
ये भी पढ़ें:
- पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर 10 दिन तक मुंह में कपड़ा ठूस कर करता रहा बलात्कार
- गणित का सवाल हल ना करने पर टीचर ने गले में घुसेड़ दी लकड़ी
- कोटा में होटल की बिल्डिंग अचानक गिरी, 5 से 7 लोगों की दबे होने की आशंका
- दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ, जानिए कितने राज्यों में बनेंगे वेलनेस सेंटर
- मैच के बाद अनुष्का को स्टेडियम में यूं ढूंढ रहे थे विराट कोहली, Viral Video
- अमेरिका ने दागी 100 से ज्यादा सीरिया पर मिसाइल, सामने आया तबाही का पहला Video
- तख्तापलट ना कर दें प्याज, वसुंधरा सरकार ने चुनावों से पहले बनाया ये मास्टरप्लान
- फेसबुक पर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ‘उड़ते घूंघट’ का यह Video
- खूब वायरल हो रहा है, दफ्तर में लड़की को जबरन किस करते बीजेपी नेता ये VIDEO
- इन 10 जगहों पर निकली है जॉब वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )