इस बड़ी वजह के चलते, जेसिका लाल हत्यारे को मिलेगी 19 साल बाद जेल से रिहाई, देखें तस्वीरें

534

दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल जेसिका लाल मर्डर केस के दोषी मनु शर्मा को रिहा करने की खबरों ने तेजी पकड़ ली है। वहीं इस बात की पुष्ठि यहां होती दिख रही है, जब जेसिका की बहन सबरीना लाल ने कहा कि उन्हें मनु की रिहाई से कोई आपत्ति नहीं है। वह सबको माफ कर चुकी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सबरीना लाल ने कहा कि उन्हें तिहाड़ जेल से जानकारी मिली है कि मनु शर्मा काफी बदल गए है। वह जेल में रहते हुए कई समाजसुधारक कार्यों में लगे हुए है। जेल के अंदर और बाहर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में जब उनमें चेंज देखने को मिला है तो उन्हें उनकी रिहाई से कोई समस्या नहीं है।

जानिए कब, क्या और कैसे हुआ?

29-30 अप्रैल 1999 के तड़के करीब 2 बजे दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार से चंद फर्लांग की दूरी पर स्थित गैर-कानूनी रूप से चलने वाला टेमरिंड कोर्ट रेस्टोरेंट में ये हत्या हुई थी। उस रात तक इस रेस्टोरेंट के पास शराब परोसने का लाइसेंस नहीं था। घटनाक्रम के मुताबिक, अवैध रूप से चल रहे ‘बियर-बार’ में रात साढ़े बारह बजे तक शराब परोसकर उसे बंद कर दिया गया था।
img_12343_042318094455

पुलिस फाइलों में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक आधी रात के बाद तीन दोस्तों के साथ वहां मनु शर्मा पहुंचा और मॉडल जेसिका लाल से शराब मांगी। जेसिका के मना करने पर उसे शराब देने के बदले 1000 रुपए का लालच दिया गया। दोबारा इंकार करने पर जेसिका के सिर में गोली मारकर उसे मौके पर ही ढेर कर डाला गया। जेसिका की हत्या के बाद मनु शर्मा मौके से तीनों दोस्तों के साथ भाग गया। दिल्ली पुलिस ने 4 मई 1999 तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
jessica-7_042318094321

15 दिसंबर, 2006 को दिल्ली हाईकोर्ट ने मनु शर्मा को दोषी करार दिया। 20 दिसंबर, 2006 को कोर्ट ने मनु शर्मा को उम्रकैद की सजा सुना दी। 19 अप्रैल, 2010 को सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा। अब व्यवहार को देखते हुए रिहाई का फैसला लेने की बात चल रही है। फिलहाल अभी तक पूरी पुष्ठि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )