नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल IRCTC से लाखों टिकट बुक किए जाते हैं। इसको लेकर अक्सर यात्रियों को परेशानी भी होती है और कई लोगों की शिकायत रेलवे दर्ज भी कर चुका है। अब खबर है कि रेलवे ने IRCTC.co.in से बुकिंग कराने के नए नियमों को यात्रियों की सुरक्षा, बेहतर तत्काल सुविधा और फर्जी टिकट बुकिंग रोकने के लिए कुछ बदलाव किए है। जो आपको जानने जरूरी है।
IRCTC के ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियमों में समय से जुड़े बदलाव-
1- एक यूजर आईडी से एक महीने में 6 टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन अगर आधार वेरिफाइड है तो 12 टिकट बुक कर पाएंगे हालांकि, 8 बजे से 10 बजे के बीच सिर्फ 2 टिकट बुक कर पाएंगे।
2- क्विक बुक सर्विस सुबह 8 से 12 बजे के बीच नहीं मिलेगी। लॉगिन, पैसेंजर डिटेल और पेमेंट वेब पेजेज में कैप्चा भरना होगा। अपने अकाउंट के लिए जब आप अपना पर्सनल इन्फॉर्मेंशन भरेंगे तब आपसे सुरक्षा सवाल पूछा जाएगा।
3- सुबह 8 से 8.30 बजे तक, सुबह 10 से 10.30 बजे तक और सुबह 11 से 11.30 बजे तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
4- पैसेंजर डीटेल भरने के लिए 25 सेकेंड का समय मिलेगा।
5- कैप्चा भरने के लिए पैसेंजर डीटेल पेज पर 5 सेकेंड का मिनिमम टाइम होगा।
6- पेमेंट के लिए 10 सेकेंड का समय मिलेगा।
7- नेटबैंकिंग से पेमेंट करने वालों के लिए ओटीपी जरूरी होगा।
IRCTC पर तत्काल से जुड़े नियम
1- तत्काल टिकट एक दिन पहले बुक होगा। एसी की बुकिंग 10 बजे शुरू होगी। नॉन एसी 11 बजे से बुक होंगे।
2- अगर ट्रेन अपने समय से तीन घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्री पूरा पैसा वापस मांग ले सकते हैं।
3- अगर ट्रेन का रूट बदला जाए और यात्री उस रूट पर न जाना चाहे तो भी वो पूरा रिफंड मांग सकता है।
4- तत्काल रिजर्वशन शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:
- जब मैदान में धोनी ने करवाई मसाज, तो बेटी लगी रोने, फिर युवराज ने लिए एेसे मजे, देखें Video
- Video: प्रिया प्रकाश के फिर दिखें तेवर, इसबार आंखों से नहीं बल्कि इस चीज से किया घायल
- VIDEO: दहेज के लिए पत्नी को रस्सी से लटका बेरहमी से पीटता रहा ये हैवान पति
- मक्का मस्जिद ब्लास्ट: तेज हुई राजनीति, BJP का ये नेता बोला-हिंदू टेरर शब्द के लिए चिदंबरम पर हो केस दर्ज
- Video: नहीं देखा होगा ऐसा टैलेंट, बॉलीवुड के गाने गाकर बेचता है यह शख्स केले
- गुस्से में गुजरात: अभी तक बच्ची की पहचान नहीं, स्थानीय लोगों ने घोषित किए बड़े ईनाम
- डिलीट फेसबुक के बाद भी क्या Whatsapp पर आपका डेटा सेफ है
- BHIM ऐप ऑफर: 1 रुपया ट्रांसफर करें और 51 रुपए का कैशबैक पाएं
- कठुआ गैंगरेप की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को, वकील बोली-मेरे साथ भी दुष्कर्म हो सकता है
- 10वीं पास ‘डॉक्टर’ करते थे वाॅशिंग मशीन से भ्रूण जांच, उपकरण देख पुलिस भी हैरान, देखें तस्वीरें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )