जब मैदान में धोनी ने करवाई मसाज, तो बेटी लगी रोने, फिर युवराज ने लिए एेसे मजे, देखें Video

744

खेल डेस्क: मोहली में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रविवार को अश्विन की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को 4 रन से जीत गई हो लेकिन मुकाबला काफी जानदार रहा। वो ऐसे की मैदान पर खड़े-खड़े धोनी की कमर में काफी तेज दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद उनका खेला जाना मुश्किल माना जा रहा था लेकिन उन्होंने मैदान को छोड़कर जाने का फैसला नहीं लिया । हालांकि ये 2018 IPL के सीजन की धोनी की यह पहली हार है।

मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए CSK के कप्तान एम एस धोनी ने भरपूर कोशिश की। उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी बीच उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां मैदान में लेटकर धोनी लेटकर अपने फीजियो से मसाज ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके विपक्षी टीम में खड़े युवराज सिंह उनके मजे ले रहे हैं।

युवी ने धोनी के पास जाकर उनके कुछ कहा और उनका सिर पकड़कर हिलाते नजर आए। मसाज कराते वक्त धोनी खुद भी मुस्कुराते रहे थे। आईपीएल के ट्विटर पेज पर ये वीडियो शेयर किया है। जहां यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

धोनी को परेशान देख जब जीवा चिल्ला उठी-
दरअसल, जब मैदान में धोनी की मसाज हो रही थी उसी दौरान उनकी बेटी जीवा धोनी का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को खुद माही ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें वह अपने पास बैठे शख्स से कहती सुनाई दे रही है कि पापा के पास जाना है उनको गले लगाना..आप मुझे लेकर चलो..। इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

When Ziva wanted to give a hug to papa during the match

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on


आपको बता दें जीवा धोनी का खुद का इंस्ट्राग्राम पर एक अकाउंट है हालांकि इस अकाउंट पर जीवा और धोनी की काफी पिक्चर्स देखने को मिलेगी लेकिन इस अकाउंट को धोनी की पत्नी साक्षी हैडल करती है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )