इस ATM से बिना कार्ड और पिन के निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे करता है काम

0
565

नई दिल्ली: भारत सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मदद से एक ऐसे एटीएम का अविष्कार किया है जहां आपको ना ATM कार्ड की जरूरत है और ना ही किसी तरह के पिन नम्बर की। यहां सिर्फ आपका अगूठा चलेगा और पैसा निकलेगा।

अब आप सोच में पड़ गए कि ये कैसा एटीएम है। तो आपको बता दें यह एटीएम सौर ऊर्जा की मदद से चलेगा। यही नहीं, इस एटीएम का इस्तेमाल आप सिर्फ अपने अंगूठे के उपयोग पर ही कर सकेंगे। मतलब यह है कि इस एटीएम को यूज करने के लिए आपको सिर्फ बायोमैट्र‍िक की जरूरत होगी।

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय डॉक्टर हर्षवर्धन ने बुधवार को इस सौर एटीएम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले एटीएम के प्रोटोटाइप में देश के बड़े बैंको ने भी रुचि दिखाई है। इस प्रोटोटाइप के तैयार होने के बाद उन हिस्सों में एटीएम मशीन की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी, जहां पर अभी इन्हें लगा पाना काफी मुश्क‍िल होता है। यह सबसे ज्यादा उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगा, जहां बिजली ठीक से पहुंच नहीं पाई है।

b_031518034615

हर्षवर्धन ने आगे बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले एटीएम के साथ-साथ कई और उपयोगी चीजें भी तैयार की हैं। सरकार ने बिजली की कमी से जूझ रहे इलाकों के लिए ऐसी वस्तुएं तैयार की हैं, जो सौर ऊर्जा से चलते हैं। उन्होंने सौर वॉटर प्यूरीफायर, सूर्यज्योति और सोलर जैकेट भी बनाया है।

solar

सोलर जैकेट की मदद से मोबाइल और टॉर्च को आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इस जैकेट की कीमत चार हजार रुपये है। अगले दो से तीन महीनों के भीतर इस सौर एटीएम को  व्यासायिक काम के लिए तैयार करने की कोशिश की जाएगी।DYPTNgJW0AETV6q

आगे बताते हुए कहा  भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बड़े बैंकों ने इसमें रुचि दिखाई है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। अगर एसबीआई इस एटीएम को लगाने का फैसला लेता है, तो इससे देश के काफी ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें