CWG 2018: पहलवानी में छाया भारत, बजरंग पूनिया ने दिलाया 17वां गोल्ड

0
558

गोल्ड कोस्ट: शुक्रवार को भी कॉमनवेल्थ गेम में भारत का दबदबा कायम है। आज का तीसरा गोल्ड 65 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती के पहलवान बजरंग पूनिया ने दिलवाया। उन्होंने वेल्स के कैन कैरिग को पछाड़ कर यह गोल्ड हासिल किया। बजरंग के इस गोल्ड के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल्स की संख्या 17 हो गई है।

इससे पहले 50 मीटर रायफल 3 पॉजीशन इवेंट में भारत की दो बेटियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। तेजस्विनी के बाद भारत के 15 वर्षीय शूटर अनीश ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साधा है।

इससे पहले शुक्रवार को ही महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पॉजीशन इवेंट में भारत की तेजस्विनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया वहीं अंजुम मुद्गिल दूसरे नंबर पर रहीं और सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया।

भारत के खाते में अब तक कुल 39 मेडल आ चुके हैं। वह 17 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

table-25_041318023235

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें