अपना पोस्ट ऑफिस खोलो और कमाओं : डाक विभाग की फ्रेंचाइजी की शर्ते एंव योग्यता है आसान

आठवीं पास व्यक्ति भी ले सकता है इंडिया पोस्ट की फ्रेंचाइजी

0
591

नई दिल्ली: प्राइवेट कंपनी की फ्रेंचाइजी के बारे में आपने बहुत सुना होगा, भारत का विशालतम नेटवर्क वाला डिपार्टमेंट इंडिया पोस्ट भी अपनी फ्रेंचाइजी दे रहा है । कोई भी युवा इस विभाग के साथ मिलकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता हैं । वैसे तो मोबाइल और कूरियर के व्यवसाय ने पोस्ट ऑफिस के काम को बहुत कम कर दिया है परन्तु अभी भी पोस्ट ऑफिस के पास बहुत सारा काम हैं । पोस्ट ऑफिस की पहुँच भारत के कौने – कौने तक है फिर भी पोस्टल डिपार्टमेंट अपना आधार बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और इसी आधार के लिए पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने का मौका दे रहा है, जिससे जुड़ कर अच्छी कमाई की जा सकती हैं । सम्पूर्ण भारत में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस है उसके बावजूद भी इसके उत्पादों और सेवाओं की मांग बहुत ज्यादा है । इस मांग के साथ पोस्ट ऑफिस से जुड़ कर खुद का व्यवसाय खोलने के अवसर के बारे में जानते है कि किस तरह से इस फ्रेंचाइजी से जुड़कर पैसा और नाम कमाया जा सकता है –

इंडिया पोस्‍ट का फ्रेंचाइजी मॉडल –
कुछ समय पहले सेक्टर में हो रहे बदलाव को अपनाते हुए इंडिया पोस्‍ट ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल को तैयार किया जिससे वो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता हुआ अपने विभाग की पहुच को और मजबूत कर सके । इस मॉडल के तहत –
– आम लोगों को फ्रेंचाइजी ऑउटलेट खोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है
– यह फ्रेंचाइजी इंडिविजुअल से लेकर इंस्टिट्यूशन या ऑर्गनाइजेशन भी ले सकते है
– पहले से कोई व्यवसाय करने वाले भी इंडिया पोस्‍ट का आउटलेट खोल सकते है
– नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्‍स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि भी फ्रेंचाइजी का काम ले सकते हैं
– फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म सबमिट करना होता है और सेलेक्‍ट हुए लोगों को डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन करना होता है
– व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और शैक्षिणिक योग्यता के रूप में कम से कम 8वीं पास होना चाहिए ।

मिलने वाली सर्विस और प्रोडक्‍ट –
पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली फ्रेंचाइजी के द्वारा जो भी सर्विस और उत्पाद उपलब्ध करवाए जायेंगे वो इस प्रकार है –
– स्‍टांप और स्‍टेशनरी
– रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स
– स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स
– मनी ऑर्डर की बुकिंग (100 रुपए से कम का मनी ऑर्डर नहीं होगा बुक )
– पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI)के लिए एजेंट की तरह करेगा काम
– पोस्‍टल लाइफ इंश्‍योरेंस (PLI)से जुड़ी ऑफ्टर सेल सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्‍शन आदि
– बिल / टैक्‍स / जुर्माने का कलेक्‍शन और पेमेंट जैसी रिटेल सर्विस
– ई-गवर्नेंस और सिटिजन सेंट्रिक सर्विस
– उन प्रोडक्‍ट्स की मार्केटिंग, जिनके लिए डिपार्टमेंट ने कारपोरेट एजेंसी के साथ समझौता कर रखा है ।

इस तरह होता है सलेक्सन –
इंडिया पोस्ट की इस फ्रेंचाइजी के चयन ( सलेक्सन ) का प्रोसेस बहुत आसान है जो इस तरह है
– फ्रेंचाइजी लेने वाले का सेलेक्‍शन संबंधित डिविजनल हेड द्वारा किया जाता है
– सलेक्सन एप्‍लीकेशन मिलने के 14 दिनों के भीतर हो जाता है
– सलेक्सन ASP/SDl की रिपोर्ट पर आधारित होता है

इंडिया पोस्ट की इस फ्रेंचाइजी को खोलने की अनुमति ऐसी ग्राम पंचायतों में नहीं मिलती है, जहां पर पंचायत संचार सेवा योजना स्‍कीम के तहत पंचायत संचार सेवा केन्‍द्र पहले से मौजूद है।

इन लोगों को यहाँ नहीं मिलेगी फ्रेंचाइजी –
वैसे तो सभी के लिए यह फ्रेंचाइजी उपयोगी है और सभी इसको रोजगार के अवसर के रूप में अपना सकते है परन्तु कुछ सदस्यों को इसके लिए योग्य नहीं माना गया
– पोस्‍ट ऑफिस के कर्मचारी के परिवार के सदस्‍य उसी डिवीजन में फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते, जहां वे एम्प्‍लॉई काम कर रहे हैं ।
– कर्मचारी के परिवार के सदस्‍यों में पत्‍नी, सगे व सौतेले बच्‍चे और ऐसे लोग जो पोस्‍टल एम्प्‍लॉई पर निर्भर हों या उनके साथ ही रहते हों वो कुछ शर्तो के साथ फ्रेंचाइजी ले सकते हैं ।

फ्रेंचाइजी से ऐसे होगी कमाई –
इस फ्रेंचाइजी के द्वारा कमाई सर्विस चार्ज और कमीशन के आधार पर होगा और कमीशन में एमओयू में तय होता है । इस के तहत मिलने वाली राशि कुछ इस तरह से है –
– रजिस्‍टर्ड आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 3 रुपए
– स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 5 रुपए
-100 से 200 रुपए के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपए
-200 रुपए से ज्‍यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपए कमीशन है
– हर माह रजिस्‍ट्री और स्‍पीड पोस्‍ट के 1000 से ज्‍यादा आर्टिकल्‍स की बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्‍त कमीशन.
– पोस्‍टेज स्‍टांप, पोस्‍टल स्‍टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
– रेवेन्‍यू स्‍टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्‍टांप्‍स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्‍टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी

कैसे करें अप्‍लाई –
अगर कोई भी इस में अप्लाई करना चाहता है तो उसको निम्न कार्य करने होंगे –
– नजदीकी मुख्य डाकघर से फॉर्म लेकर भरना होगा
– फॉर्म में वांछित सुचना एवं दस्तावेज उपलब्ध करवाना होगा
– इंडिया पोस्ट के होमपेज पर रजिस्टर करना होगा
-यहाँ से ऑनलाइन अकाउंट मेंटन कर सकते है ।

कितना करना होगा इन्वेस्ट –
हर बिज़नस की तरह इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं हैं । इस फ्रेंचाइजी के लिए निम्न तरह से इन्वेस्ट करना होगा –
– इस फ्रेंचाइजी के लिए 5000 रुपए का सिक्‍योरिटी के तौर पर डिपोजिट कराने होंगे
– 1 से 2 लाख रुपए का इन्‍वेस्‍टमेंट करना होगा, जिसमें इंडिया पोस्‍ट के प्रोडक्‍ट्स की खरीद भी शामिल हैं ।
– इस फ्रेंचाइजी के लिए इंडिया पोस्‍ट की शर्त है कि हर माह लगभग 50 हजार रुपए का व्यवसाय अवश्य करना होगा जो किसी नए व्यवसायी के लिए चिंता का विषय हो सकता है परन्तु अगर सही तैयारी के साथ बिज़नस की शुरुआत करेंगे तो आप खुद भी हर माह 50000 से ज्यादा कमा सकते हैं ।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )