टोरेटो ने कम कीमत पर लॉन्च की वायरलेस पावरबैंक, जानिए क्या है खास

0
491

गैजेट्स डेस्क: स्मार्टफोन्स की तरह अब उनको पॉवर देनी वाली बैटरी में भी काफी बदलाव किए जा रहे है। यहां बात कर रहे हैं पॉवरबैंक की। जिसकी जरूरत आजकल सभी को बढ़ती है। ऐसे में कंपनी टोरेटो ने वायरलेस पॉवरबैंक को लॉन्च किया है। इसकी खास बात ये है कि आपको बिना किसी चार्जर तार के अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Zest Pro वायरलेस पावर बैंक के जरिए आप अपने स्मार्टफोन को बिना केबल के कनेक्ट किए हुए ही चार्ज कर सकते हैं। इस पावरबैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है और खास बात ये है कि यह हल्का भी है। इस पावर बैंक की दूसरी खासियत ये है कि अगर आपका स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है तो आप केबल के जरिए भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसकी कीमत भी 2,000 रूपये के पास रखी गई है।

इस पावर बैंक में 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं यानी एक साथ आप दो डिवाइस भी कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं ।वायरलेस पावर बैंक के अलावा Zest Power बैंक भी लॉन्च किया गया है जिसकी बैटरी 10,000mAh की है और इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। यह वायरलेस नहीं है और इससे चार्ज करने के लिए आपको केबल की जरूरत होगी।

 वायरलेस पॉवरबैंक किन स्मार्टफोन्स के लिए-

कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होना जरूरी है। तभी ये आपके फोन में स्पोर्ट करेगा वरना नहीं करेगा। आपको बता दें iPhone 8, 8 Plus और iPhone X में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा सैमसंग के भी कई हाई एंड स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इस वायरलेस पावरबैंक से अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए आपको पावरबैंक पर अपना स्मार्टफोन रखना होगा।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें