Pics: समुद्र किनारे दुल्हन के लिबास में काफी हॉट लग रही है सोनाक्षी सिन्हा

0
1371

मुम्बई: सोनाक्षी स‍ि‍न्हा इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट में काफी बिजी है। जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इस फोटोशूट की तुलना कैटरीना के पिछले फोटोशूट से भी की जा रही है।

दरअसल पिछले साल हार्पर बाजार मैगजीन के ब्राइडल फोटोशूट में भी कटरीना का स्टाइल कुछ ऐसा ही था जैसा सोनाक्षी के लेटेस्ट शूट में नजर आ रहा है। जड़ाऊ नथ के साथ न्यूड मेकअप और लूज हेयरस्टाइल।

सोनाक्षी का ये शूट कटरीना के शूट से इसलिए भी इंस्पायर्ड नजर आ रहा है क्योंकि इसकी लोकेश साइट एक जैसी  है। सोनाक्षी के इस शूट को भी बीच के किनारे फिल्माया गया है। खैर, लोगों का क्या है उनको जब तक स्टार्स गॉसिप ना मिले तब तक मजा नहीं आता।

बता दें सोनाक्षी नेये शूट खुश मैगजीन के वेडिंग स्पेशल अंक के लिए करवाया है। समंदर किनारे शि‍मर ड्रेस में सोनाक्षी काफी हॉट और सुंदर नजर आ रही है। उनका ये स्मोकी लुक उन पर काफी आकर्षित कर रहा है।

सोनाक्षी सिन्हा का ये ब्राइडल फोटोशूट कतर देश के दोहा सिटी के खूबसूरत बीच पर शू‍ट किया गया है। सोनाक्षी के इस फोटोशूट को फोटोग्राफर अर्जुन मार्क ने किया है। सोनाक्षी बेज कलर ड्रेस में शानदार नजर आ रही हैं। इससे पहले भी सोनाक्षी का ब्राइडल अवतार कई मैगजीन के कवर पेज पर छा चुकी है।

सोनाक्षी के इस फोटोशूट की एक वीडियो khushmag ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की है। यहां आपको सोनाक्षी की कई अन्य तस्वीरें भी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )