हेमंत बृजवासी ने जीता ‘राइजिंग स्‍टार’ का खिताब, देखें Video

618

मुम्बई: कलर्स के सिंगिंग रियलिटी शो ‘राइजिंग स्‍टार’ का बीती रात ग्रैंड फिनाले था। जिसमें हेमंत बृजवासी ने ‘राइजिंग स्‍टार’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फिनाले से पहले हेमंत के तीन भाई इस शो से पहले ही बाहर हो चुके थे। सुरों के बिग बी से पहचान बनाने वाले हेमंत को फिनाले में कड़ी टक्‍कर देने के लिए विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और जैद अली थे। जिनको पछाडते हुए हमेंत ने लाइव शो में ‘कभी अलविदा’ गाना गाते हुए दीवार उठा दी।

पि‍छले तीन महीने से ये शो फैंस का पसंदीदा प्रोग्राम बना हुआ था।इस शो में कई बेहतरीन कलाकारों ने हिस्‍सा लिया था। इस बार शो को शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ जज रहे थे। लाइव वोटिंग के जरिए कंटेस्‍टेंट की किस्‍मत का फैसला होने वाला ये शो अपने इस कॉन्‍सेप्‍ट की वजह से ही काफी खास रहा है।

Teri banki adaa ne o sawanre… mere thakur g ke naam ❤️😘

A post shared by Hemant Brijwasi (@hemantbrijwasii786) on

आपको बता दें कलर्स पर बेइंतहा शो भी टॉप 5 शो की सूची में बना हुआ। कलर्स के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर हेमंत की विजेता फोटो शेयर की गई है। बतौर विजेता राइजिंग स्टार की ट्रॉफी और 20 लाख रुपये मिले। आपको बता दें हमेंत इससे पहले सा रे गा मा पा रियलिटी शो भी जीता हुआ है। शो में बने रहते हुए हमेंत शंकर महादेवन की आगामी फिल्मों में अपनी आवाज भी दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Video: प्रिया प्रकाश के फिर दिखें तेवर, इसबार आंखों से नहीं बल्कि इस चीज से किया घायल

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )