अगर है खुद का बिजनेस करने का सपना, तो मोदी सरकार करा रही 599 रुपये में कोर्स

477

अगर आप रोज-रोज ऑफिस जाने और दूसरों की नौकरी करने में रूचि नहीं रखते है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल सरकार उन लोगों की ट्रेंनिंग करवा रही है जो भविष्य में अपना बिजनेस करने के लिए सोच रहे है। ऐसे में ये विकल्प आपकी काफी मदद कर सकता है।

जैसा कि आपको पता है पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतेें लगातार बढ़ रही है ऐसे में लोग सोलर पॉवर की तरफ रुख कर रहे हैं। इस वजह से सोलर पॉवर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोलर की डिमांड के साथ-साथ बढ़ रहा है यह बिजनेस और इस सेक्‍टर में जॉब। खास बात यह है कि महज 599 रुपये में सरकार इससे जुड़े बिजनेस की ट्रेनिंग दे रही है।

क्या होगा कोर्स का फायदा-

ये कोर्स करने वाले युवा सोलर पावर प्रोजेक्‍ट्स के इंस्‍टॉलेशन, ऑपरेशन, मेंटेनेंस, मैनेजमेंट, स्टैब्लिशमेंट और डिज़ाइन का काम कर सकते हैं। सोलर पॉवर का कोर्स करके ये सोलर एनर्जी सेक्‍टर में नया बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आप भी सरकार के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं।

क्यों दे रही है सरकार ये ऑफर-

इस सेक्टर की ग्रोथ के लिए सरकार कुछ अहम कदम उठा रही है. सरकार जल्‍द ऐसे प्रोफेशनल्‍स तैयार करना चा‍हती है, जो सोलर सेक्टर में काम कर सकें, जिससे सोलर सेक्‍टर में स्किल्‍ड लेबर की कमी नहीं रहे। यही वजह है कि सरकार सिर्फ 599 रुपये में सोलर कोर्स करा रही है।

इन चीजों की दी जाएगी ट्रेनिंग-

अगर आप यह कोर्स करते हैं तो आपको फोटोवोल्टेक सिस्‍टम के बेसिक, इलेक्‍ट्रोमैग्‍नैटिक स्‍पेक्‍ट्रम के बेसिक और शेडो एनालिसिस, सोलर पावर सिस्‍टम के डिजाइन, अर्थिंग (ग्राउंडिंग) सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन एंड लाइटिंग प्रोटेक्‍शन, सोलर पावर प्‍लांट्स की टेस्टिंग एवं कमिशनिंग, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस, पर्सनल प्रोएक्टिव इक्विपमेंट, सेफ्टी, सोलर आदि।

30 दिन का है कोर्स-

यह कोर्स 30 दिन का है। कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश कर सकते हैं। कोर्स खरीदने के बाद आपको हर रोज कोर्स के चैप्‍टर पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। 30 दिन का कोर्स पूरा होने के बाद आपका टेस्‍ट होगा। टेस्‍ट में 60 फीसदी अंक लाने होंगे। आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यहां https://www.iacharya.in/site/ पर जाकर इस कोर्स से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)