Video: नहीं देखा होगा ऐसा टैलेंट, बॉलीवुड के गाने गाकर बेचता है यह शख्स केले

0
870

बाजार में सामान बेचना एक कला है और इस हुनर को सीखने के लिए आज के समय में लोग करोड़ो रूपये खर्च कर बड़े-बड़े कॉलेजों से डिग्री ले रहे फिर भी कुछ सफल होते है और कुछ असफल। दुनिया में ऐसे भी लोग है जो बिना पैसे खर्च किए अपने पेट को पालने के लिए तरह-तरह के नुस्खे खुद ही बनाने में लगे और सफल भी हो रहे हैं। शायद ऐसे लोगों को उदाहरण एमबीए धारक स्टूडेंट्स को दिया जाता हो।

खैर, आपने देखा होगा ट्रेन और बस में पेन, साबुन और चने बेचने वालों जैसी स्किल हर किसी में नहीं होती है। उनकी तरह काम करने के लिए बड़ा जिगरा होना जरूरी है। ऐसा ही अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।जोकि केले बेचने के लिए बॉलीवुड के गानों का इस्तेमाल करता है। हालांकि युवक पाकिस्तान का है लेकिन इससे न तो केले को फर्क पड़ता है और न बॉलीवुड को। इसमें तो छिपा है बस बेमिसाल हुनर।

वीडियो 1-

इस वीडियो को अबतक 18 हजार बार देखा जा चुका है। हालांकि ये वीडियो काफी समय पहले यूट्यूब पर डाला गया था लेकिन जब जिससे वायरल होना होता है वह तब होता है। आपको बता दें इस शख्स की कोई पहचान सामने नहीं आयी है लेकिन इसके कई वीडियो जिनमें यह केला बेचने के लिए हिंदी सिनेमा के गानों का इस्तेमाल कर रहा है। तो आप भी इस मजेदार वीडियो को देखिए और नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं कैसा लगा।

वीडियो 2:

वीडियो 3-

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )