देखें तस्वीरें: कॉमिक्स किरदार का ऐसा छाया जुनून, 25 लाख खर्च कर बन गए ‘रेड स्कल’

0
428

जब सिर पर किसी चीज का जनुनू हो तो दुनिया आपको चाहे किसी भी नाम से पुकारे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे ही एक शख्स हैं हेनरी रॉड्रिग्स। तीन साल के बच्चे के पिता हेनरी कैप्टन अमेरिका कॉमिक्स के किरदार ‘रेड स्कल’ के ज़बरदस्त फैन है। रेड स्कल की तरह दिखने के लिए बीते सात सालों में हेनरी ने अपनी आंखों को ब्लैक टैटू करवाया है, माथे पर इंप्लांट्स के अलावा वे अपनी नाक को भी हटवा चुके हैं।

हेनरी के अनुसार ये प्रोजेक्ट करीब सात साल पहले शुरु किया था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरे सिर के बीचो-बीच एक इंप्लांट को लगाया गया, उसके बाद आई ब्रो और फिर मेरे गालों पर इन इंप्लाटंस को डाला गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद मेरी स्किन के अंदर दो इंप्लाटंस डाले गए। इस सर्जरी के लिए मुझे दो साल से ज्यादा का समय लग गया क्योंकि इस प्रोसेस को केवल अलग-अलग स्टेज में ही किया जा सकता था।

हेनरी का रेड स्कल बन जाने का ये फाइनल सफर करीब 130 घंटों तक चला। इस दौरान हेनरी के चेहरे पर कई सर्जरी को अंजाम दिया गया। अपने इस अजीबोगरीब लुक पर हेनरी तकरीबन 25 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। हेनरी को देखकर लगता है कि वे किसी फिल्म के सेट से सीधे उठकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: मिस्र के इस व्यक्ति की दाढ़ी है या ‘मधुमक्खियों का छत्ता’

l_comic-fan-transformed-himself-to-red-skull-584a5f26c4d01

मुझे किसी की परवाह नहीं-हेनरी

हेनरी का ऐसा चेहरा देखकर लोग काफी हैरान और परेशान हो जाते हैं। लेकिन हेनरी के लिए ये सब नार्मल है वह इन लोगों की परवाह नहीं करते। उनक अनुसार, मेरे लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा मायने रखती है, वो यही है कि मैं अपने आपको कितना खुश रख सकूं।

ये भी पढ़े: Watch: काबिल का टाइटल ट्रैक रिलीज, बिना देखें ऋतिक-यामी करेंगे रोमांस

l_comic-fan-transformed-himself-to-red-skull-584a5fc02f51a

अगर मेरा तीन साल का बेटा मुझे अपना रहा है, मुझे प्यार करता है तो मुझे लोगों की आलोचना की परवाह नहीं है।हेनरी बताया कि मेरे परिवार के लिए इस लुक को स्वीकार करना काफी मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे मेरी फैमिली मुझे इस रूप में अपन चुकी हैं।

ये भी पढ़े:

Cashless हुए Sex Racket, कास्टिंग एजेंसी के नाम से बैंकों में खाते

एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ जमा

हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का ट्रेलर रिलीज, ढूंढते रह जाओगे प्रियंका चोपड़ा को