श्रीदेवी डेथ मिस्ट्री: BJP नेता ने उठाए 5 सवाल, कहा एक्‍ट्रेसेज और दाऊद के जो रिश्‍तें हैं, नाजायज रिश्‍ते हैं जांच हो..

0
554

नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दुबई में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताते हुए कई सवाल खड़े है। दरअसल स्वामी ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए श्रीदेवी की मौत पर पांच सवाल खड़े किए हैं। सबसे पहले उन्होंने कहा श्रीदेवी शराब नहीं बीयर पीती थीं, उनकी हत्या हुईं। शुरू में उनकी मौत की वजह ह्रदयगति रुकना बताया गया। बाद में आई फोरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया गया।

पहला सवाल: स्‍वामी ने अब तक होटल की सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आने को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा अब होटल के सीसीटीवी फुटेज सामने क्यों नहीं आए।

दूसरा सवाल: स्वामी ने मौत के पीछे हार्ट अटैक की थ्योरी पर सवाल किया। उन्होंने कहा, पहले श्रीदेवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन ये थ्‍योरी आई कहां से।

तीसरा सवाल: स्‍वामी ने कहा, श्रीदेवी कभी शराब छूती तक नहीं थीं। हमने साउथ में जितना सुना है कि वो कभी-कभी बीयर पीती थीं। फिर उनके शरीर में अल्कोहल आया कहां।

चौथा सवाल: स्‍वामी ने कहा, शादी के बाद वो वहां क्‍यों रूकी थीं। कौन कौन था उनके कमरे में ये सब पता चलना चाहिए।

पांचवा सवाल: स्‍वामी ने कहा, बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज और दाऊद के जो रिश्‍तें हैं, नाजायज रिश्‍ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्‍यान देना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद पूरी परिवार मुंबई लौट आया था और श्रीदेवी अपनी एक एग्जीबिशन के लिए वहां रूकी हुई थी। जिसके बाद उनके पति बोनी कपूर वापस मुंबई से दुबई उनसे मिलने गए। जब वह होटल पहुंचे तो श्रीदेवी सोई हुईं थी। इसके बाद 15 मिनट की दोनों की बातचीत हुई और फिर वह वाशरूम तैयार होने के लिए चली गई। बताया जा रहा है बोनी उनको सरप्राइज डिनर पर लेकर जाना चाहते थे लेकिन जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो बोनी उनके बाथरूम में गए जहां वह बेसुध पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों और पुलिस को फोन किया। बताते चले अभी भी श्रीदेवी का शव दुबई पुलिस के पास है और जांच और पूछताछ अभी तक पूरी नहीं हुई है।

वहीं दुबई स्थित भारतीय राजदूत ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है लेकिन अटकलबाजी से कोई मदद नहीं मिलने वाली है ध्यान रखें कि-

1. हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करने में लगे हैं कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत भेजा जा सका। हम काम कर रहे हैं।
2. हम श्रीदेवी के परिवारवालों और शुभचिंतकों के साथ नियमित संपर्क में हैं. हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।
3. पिछले ऐसे मामलों के अनुभव से पता चलता है कि प्रक्रिया पूरी होने में 2-3 दिन का समय लगता है।
4. मौत का कारण पता लगाने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए। अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)