राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत, देखें वीडियो

0
496

राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज राजस्थान के झुंझुनू पहुंचे हैं। पीएम यहां राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान काे आगे बढ़ाने आए है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में मिसाल बने झुंझुनूं जिले ने बालिका शिक्षा में लंबी छलांग लगाते हुए गत तीन वर्ष में स्कूलों में छात्राओं की संख्या 50 हजार से अधिक बढ़ाकर साबित की।

इस उपलब्धि सीकर और झुंझुनू जिलों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने बाल विवाह, कुपोषण आदि चीजों पर बात की। इस कार्यक्रम से जुड़ा पीएम मोदी का भाषण वीडियो नीचे दिया गया है।

झुंझुनूं में पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं और बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को देशभर में आंदोलन का रूप देने में झुंझुनूं जिला अग्रणी रहा है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालयों में भी पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 व  9 और कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का झुंझुनूं पहुंचने पर सीएम वसुंधरा ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी का दौरा कई मायनों में राजनीतिक भी लग रहा है। वो इसलिए क्योंकि विधान सभा चुनाव सिर पर हैं।

आपको बता दें पीएम मोदी के झुंझुनूं पहुंचते ही कई किसानों ने कलेक्टर हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि हम सरकार द्वारा की कई घोषणाओं का पूरा ना होने पर ज्ञापन पत्र सौपनें आए लेकिन कोई हमें अधिकारियों से मिलने नहीं दे रहा है। आपको बता दें पीएम मोदी केवल राजस्थान में डेढ़ घंटे के लिए है।

हाल ही हुए विधान सभा और लोकसभा के तीन उप चुनावों में सभी सत्रह विधान सभा सीटों पर बीजेपी करारी हार का शिकार हुई है और इन दिनों राजस्थान की जनता वर्तमान सरकार से खुश नजर नहीं आ रही है। जहां पूर्वोत्तर में अपनी जीत का परचम लहराकर बीजेपी खुश है वहीं अब बीजेपी को राजस्थान के चुनावों का डर सताने लगा है।

देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)