नीरव मोदी का दूसरा घोटाला आया सामने, PNB घोटाला बढ़कर 12,622 करोड़ के पार

0
318

नई दिल्ली: अभी तक पिछले चार बैंकिंग घोटालों की जांच पूरी नहीं हुई कि पंजाब नेशनल बैंक में एक और घोटाला हो गया। दरअसल, ये घोटाला भी 11,300 करोड़ का चुना लगाने वाले नीरव मोदी से ही जुड़ा है। इस नए खुलासे में पता चला है कि घोटाले की रकम 11,300 करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है।

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से खुद इस बात की जानकारी दी गई है कि इस घोटाले की रकम में अन्य 1300 करोड़ रुपए के फ्रॉड ट्रांजैक्शन का पता लगा है। यानी पहले के 11400 और अब 1300 करोड़ के खुलासे के बाद अब स्कैम की कुल रकम 12700 करोड़ रुपए हो गई है। ये जानकारी खुद पीएनबी ने सांझी की है।

इससे पहले पीएनबी ने नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाया था। नीरव मोदी की ओर से इस अतिरिक्त अवैध ट्रांजैक्शन की कीमत पीएनबी के साल 2017 के कुल मुनाफे के बराबर है। 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे नंबर के बैंक पीएनबी को 1,320 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बैंक की ओवरसीज ब्रांचेज को मिले नए लेटर ऑफ अंडरटेकिंग्स के बाद यह नया घोटाला सामने आया है।
pnb letter

पीएनबी ने अपनी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया, ‘हम यह बताना चाहते हैं अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शंस का आंकड़ा 204 मिलियन डॉलर यानी 12,600 करोड़ रुपये तक हो सकता है। ‘ एक अन्य फाइलिंग में पीएनबी ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसने इस तरह के फ्रॉड में हुए नुकसान की भरपाई सरकार से करने की मांग की है।

अबतक हुई 12 लोगों की गिरफ्तारी-
इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पहली बार तीन लोगों को अरेस्ट किया। इनमें 2 बैंक कर्मचारी- डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी और ऑथराइज्ड सिग्नेटरी मनोज खरात और नीरव मोदी की कंपनियों के ऑथराइज्ड सिग्नेटरी हेमंत भट, बैंक के फॉरेन एक्सचेंज डिपार्टमेंट के चीफ मैनेजर बच्चू तिवारी, मैनेजर यशवंत जोशी और एक बैंक अफसर प्रफुल्ल सावंत सीबीआई ने फिर 5 लोगों को अरेस्ट किया। जिनमें फायरस्टार के प्रेसिडेंट (फाइनेंस) विपुल अंबानी, सीनियर एग्जीक्यूटिव अर्जुन पाटिल, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव कविता मनकिकर, नक्षत्र के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कपिल खंडेलवाल और मैनेजर नितेन शाही शामिल थे। इसके अलावा विपुल रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी का चचेरा भाई है। जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल को अरेस्ट किया गया।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)