राजस्थान: अजमेर सांसद और केकड़ी के विधायक डॉ.रघु शर्मा अपने बेटे सागर को इन दिनों केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करवा रहे हैं। माना जा रहा है ये तैयारी आगामी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए है। बताया जा रहा है कि, विधायक अपने बेटे के साथ केकड़ी क्षेत्र की जनता के घरों तक पहुंच रहे हैं, फिर चाहे कोई शादी-ब्याह का मौका हो या किसी के घर मातम का। सांसद अपनी बेटे के साथ अपनी उपस्थित दर्ज करवा रहे हैं।
क्यों बदला ये रंग-
सूत्रों की मानी तो अजमेर विधायक अपने बेटे को राजनीतिक में उतारने का मन बना चुके हैं। इसी के चलते वह अपने बेटे को स्वंय के अनुभवों के मुताबिक, राजनीति की बारहखड़ी सीखाने में जुटे है। स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि, पिता अपने पुत्र को किस से मिलना है, कौन अपना, कौन पराया..इस तरह की जानकारी देते दिखते रहते हैं।
किस करवट बैठेगा ऊंट-
पिछले महीनों हुए राजस्थान के उपचुनाव बीजेपी की पोल खोल चुकी है और मान चुकी है कि बीजेपी को एकबार फिर से अपना दमखम दिखाने की जरूरत है वरना, राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा..ये खुद राजनेताओं को नहीं पता। पिछले अजमेर उपचुनाव से उम्मीद लगाई बैठी बीजेपी के सपने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक झटके में चकाचूर कर डाले। अब ऐसे में बीजेपी मजबूत नहीं हुई तो आगामी चुनावों में मुंह की खानी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि उपचुनावों में भाजपा के दिवंगत नेता स्व. सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा ने अजमेर से सीट चुनाव लड़ा था लेकिन चुनावों से पहले लीक हुई कुछ वीडियो ने लाम्बा की छवि खराब करने में देरी नहीं लगाई। दरअसल, वीडियो में मीडियाकर्मी के सवालों के जवाब में लाम्बा घबराते हुए दिख रहे थे। राजनीति जानकारों की माने तो कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आगे बीजेपी सांसद के बेटे रामस्वरूप लाम्बा की छवि अभी दमदार नहीं है। उन्हें एक नया चेहरा होने के साथ कमजोर दावेदार माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
- CWG 2018: इस बेटी ने सिल्वर के बाद दिलाया भारत को 11वां गोल्ड
- भारत बंद: बिहार के आरा में हिंसा, जानिए किन राज्यों में हैं कैसे हालात
- ‘Raazi’ Trailer: आलिया भट्ट का शातिर जासूस किरदार डाल देगा आपको हैरानी में
- किसी संगठन से नहीं, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से थमा पूरा देश
- अब स्कर्ट पहनकर लड़के भी जायेंगे स्कूल, यह है इस बदलाव का कारण
- CWG 2018: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर जीता 10 वां गोल्ड मेडल
- VIDEO: बिना इंजन के 10KM दौड़ी ट्रेन, बाहर से चीखने लगे लोग- चेन खीचो…
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें