लेनिन, पेरियार और श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, अंबेडकर के बाद महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान

535

नई दिल्ली: पिछले दो तीन दिन से राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाये जाने को लेकर जारी राजनीतिक विवाद में अब महात्मा गांधी की मूर्ति भी शामिल हो गई। खबर हैं शरारती तत्वों ने गांधी स्टेचू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

गुरुवार को केरल के कन्नूर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुंचाया। जो तस्वीरें सामने आयी है उसमें गांधी का चश्मा आंखों की बजाय कान पर लटकाया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में बी आर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसका दलितों ने विरोध किया। विरोध को बढ़ता देख वहां के प्रशासन ने आश्वासन दिया वह जल्द नई प्रतिमा स्थापित करेंगे। राजनीतिक हस्तियों और समाज सुधारकों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाये जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने ऐसा करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
ambedkar-chennai-1520486558

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस बारे में गृहमंत्री से भी बात की है और ऐसी घटनाओं को बिल्कुल नामंजूर करार दिया। गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘‘ गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सभी जरुरी उपाय करें। राज्य सरकारों से ऐसा करने वालों से कड़ाई से निबटने को कहा गया है।’’

mahatma-gandhi-statue-damaged_650x400_41520486192

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के बाहर कहा, ‘‘ मैं सभी, सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि ऐसी हरकतों में शामिल किसी भी व्यक्ति से कड़ाई से निबटा जाए। ऐसी घटनाएं कभी सही नहीं ठहरायी जा सकतीं।’’  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि ऐसी हरकत में शामिल किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट कर तोड़फोड की घटनाओं से पार्टी को दूर रखा और कहा कि उनकी पार्टी विचारों की विविधता में विश्वास करती है और मानती है कि भारत में विचारधाराएं सह अस्तित्व में रह सकती हैं। ये ही नहीं उपराष्ट्रपति नायडू ने भी इसकी आलोचना की।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)