सावधान राजस्थान: 1000 लोगों को लूट चुकी है ये लड़की, अब दी सबसे बड़ी साजिश को अंजाम

0
1984

जयपुर: राजस्थान की राजधानी से एक चौकानें वाली घटना सामने आयी। ये मामला एक दम फिल्मी है। इस पूरी घटना को अंजाम डेटिंग ऐप के माध्यम से दिया है। जानकारी के अनुसार, एटीएम लूट,पीटा एक्ट और एक हजार से ज्यादा लोगों को ठगने जैसी वारदातों में शामिल रही एक शातिर युवती ने अपने प्रेमी का कर्जा चुकाने के लिए एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी।

प्रिया सेठ नाम से इस महिला की पहचान हुई है। इस महिला गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर जान-पहचान कर युवक को दोस्त बनाया। फिर अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। युवक के पिता ने तीन लाख रुपए खाते में डाल दिए। उसके तुरंत बाद प्रिया ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। मृतक दुष्यंत झोटवाड़ा के शिवपुरी विस्तार का रहने वाला था।

प्रकरण के 10 घंटे बाद झोटवाड़ा पुलिस ने कॉल डिटेल व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी युवती व उसके दो साथियों को बजाजनगर अनिता कॉलोनी स्थित ईडन गार्डन अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती प्रिया सेठ और उसका प्रेमी दीक्षांत कामरा व लक्ष्य वालिया गंगानगर के रहने वाले है। अारोपी प्रिया सेठ यहां दीक्षांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

आरोपी दीक्षांत मुंबई में मॉडलिंग करता था और उस पर कर्जा था। ऐसे में प्रिया सेठ ने दीक्षांत के साथ मिलकर कर्जा चुकाने के लिए दुष्यंत का अपहरण करके फिरौती लेने की योजना बनाई थी। दुष्यंत के पिता के रामेश्वर ने बैंक खाते में तीन लाख रुपए की फिरौती राशि डाल भी दी थी लेकिन पता चलने के डर से तीनों ने दुष्यंत की हत्या कर उसके शव को दिल्ली बाईपास कूकस के पास सूटकेस में डालकर फेंक दिया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रिया से पिछले पांच साल में 1000 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी करने की वारदाते कबूली है। दरअसल, प्रिया सेठ के पिता सरकारी कॉलेज में लेक्चरर हैं। वह पाली से मानसरोवर स्थित एक निजी कॉलेज में ग्रेजुएशन करने 2011 में जयपुर आई थी।

इस दौरान प्रिया की अनैतिक कामों में लिप्त शहर के एक नामचीन आरोपी के संपर्क में आ गई और धीरे-धीरे दलदल में घुस गई। प्रिया व दीक्षांत के फ्लैट पर एक बाईजी खाना बनाने आती थी। वह गुरुवार सुबह फ्लैट पर आई तो प्रिया ने उसको बाहर से भेज दिया और कहा कि आज बाहर खाना खाने जाएंगे। अपार्टमेंट में गार्ड रहता है, लेकिन आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की भनक तक नहीं लगने दी।

अब तक प्रिया सेठ अपने प्रेमी के कर्ज चुकाने के लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को ठग चुकी। जिसमें से ये पहली घटना है जिसमें साजिश को हत्या तक का अंजाम दिया गया है। घटना कही भी किसी भी वक्त हो सकती है हम आपसे कहेंगे जरा सावधान रहे।

ऐसे फंसाती थी लड़को को
जानकारी के मुताबिक, फंसाने के लिए बनाई वेबसाइट आरोपी प्रिया से लोग उसकी वेबसाइट पर अनैतिक काम करने के लिए संपर्क करते थे। वेबसाइट पर संपर्क के बाद लोगों से मिलने प्रिया अपने ड्राइवर गणेश के साथ पहुंच जाती थी। जहां पर प्रिया पहले लोगों से सौदा कर 10 से 50 हजार ले लेती थी और बाद में ड्राइवर को लेकर भाग जाती।

priya 3सूटकेस में दुष्यंत

दोस्ती में मारा गया दुष्यंत
प्रिया सेठ व दुष्यंत टिंडर एप पर एक्टिव थे। दुष्यंत व प्रिया के बीच चेटिंग होती थी। दोनों में दोस्ती हो गई। फिर मिलना जुलना और घूमना भी हुआ। प्रिया दुष्यंत को पैसेवाला समझी। अप्रैल में दीक्षांत मुंबई से आया तो दुष्यंत का अपहरण कर फिरौती की साजिश रची। अपहरण की जानकारी 3 मई को पुलिस को दी गई थी।

raj-33979444678764-small

एक कॉल डिटेल से पकड़े हत्यारे
पुलिस ने दुष्यंत के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकाली। कॉल डिटेल के आधार पर कुछ मोबाइल नंबरों पर पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि दुष्यंत ने उनसे पैसे मांगे थे, लेकिन वह आया नहीं। इसके बाद कांस्टेबल अमन को एक नंबर मिला। वह नंबर दुष्यंत के साथी महेश का था। पुलिस महेश को बुलाया तो उसने कहा कि दुष्यंत का फोन आया था और पांच हजार रुपए मांग रहा था। महेश ने पुलिस को कहा कि दुष्यंत के एक प्रेमिका है, जो बजाजनगर अनिता कॉलोनी में रहती है। इसके बाद रात 8 बजे के करीब पुलिस टीम महेश के साथ अनिता कॉलोनी ईडन गार्डन अपार्टमेंट पहुंची।

priyaप्रिया की गैंग

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )