IND-AUS: टीम इंडिया ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज

0
615

धर्मशाला: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है। सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में खेला गया, जहां मेहमान टीम ने 333 रनों से बाजी मारी। भारत ने बंगलुरु टेस्ट 75 रनों से जीत कर सीरीज में बराबर की। जबकि रांची टेस्ट ड्रॉ रहा था। चौथे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 106 रनों का टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। लोकेश राहुल ने सीरीज में छठा अर्धशतक जमाया। वे 51 रन बना कर नाबाद रहे। जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन पर अविजित लौटे।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे। दूसरे दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 248 रनों के साथ करने वाली भारतीय टीम संकट में नजर आ रही थी लेकिन रविवार के नाबाद बल्लेबाद रविंद्र जाडेजा (67) और रिद्धिमान साहा (31) ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया और भारत को जरूरी बढ़त दिलाई। हालांकि बढ़त दिलाने के बाद यह साझेदारी ज्यादा टिकी नहीं और 317 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस ने जाडेजा को बोल्ड कर इसे तोड़ा।

इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय टीम को ऑल आउट होने में ज्यादा समय नहीं लगा। जाडेजा के जाने के एक रन बाद भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले लौट लिए। इसी स्कोर पर कमिंस ने साहा को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव (7) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उमेश यादव दो रन पर नाबाद लौटे। भारतीय पारी में जाडेजा के अलावा लोकेश राहुल (60) और चेतेश्वर पुजारा (57) ने अर्धशतक लगाए। कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 46 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने पांच विकेट लिए।

बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया। तीसरे दिन टी तक तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। डेविड वार्नर (6), मैट रेनशॉ (8), स्टीवन स्मिथ (17), पीटर हैंड्सकॉम्ब (18) और शॉन मार्श (1) पविलियन लौट गए थे। ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन तीसरे सत्र में मैक्सवेल के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। वह रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला रूका नहीं। पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में 45 रन ही जोड़े। मैथ्यू वेड 25 रन पर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से उमेश यादव, अश्विन और जाडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान स्मिथ के 111 रनों और वेड की 57 रनों की पारी के दम पर 300 रन बनाए थे।

बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अबतक
सीजन सीरीज रिजल्ट ट्रॉफी
1996-97 भारत 1-0 से जीता भारत
1997-98 भारत 2-1 से जीता भारत
1999-00 ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2000-01 भारत 2-1 से जीता भारत
2003-04 सीरीज 1-1 से ड्रॉ भारत
2004-05 ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीत ऑस्ट्रेलिया
2007-08 ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2008-09 भारत 2-0 से जीता भारत
2010-11 भारत 2-0 से जीता भारत
2011-12 ऑस्ट्रेलिया 4-0 से विजयी ऑस्ट्रेलिया
2012-13 भारत 4-0 से जीता भारत
2014-15 ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया
2016-17 भारत ने 2-1 से जीती सीरीज भारत

 

ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती सीरीज
इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया।
भारत ने इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से जीती थी।
1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, तब से 13वीं बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज हुई। इनमें से 7 सीरीज टीम इंडिया ने और 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है।
2003-04 में खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी। लेकिन, उससे पहले (2000-01) की सीरीज जीतने से ट्रॉफी भारतीय टीम को ही मिली थी।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)