भीलवाड़ा में दूल्हे को घोड़ी से उतारकर भीड़ ने की जमकर पिटाई, जानिए क्या था असली कारण

0
1106

राजस्थान: भीलवाड़ा में एक दलित दूल्हे के घोड़ी पर बारात निकालने पर कथित रूप से पिटाई का मामला सामने आया है। एएनआई की खबर के अनुसार, यह घटना गोवर्धनपुरा गांव की है। जहां भीड़ ने दूल्हे को घोड़ी से जबरन उतार दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। शादी से पहले दूल्हे की बिंदौली निकाली गई। बिंदौली के गांव में घुसने पर लोगों ने इसे रोक दिया। इसके बाद भीड़ ने दूल्हे को घोड़ी से जबरन उतारकर उसपर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले में दूल्हा पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले भंवरलाल रेगर ने 2 दिन पहले पुलिस और प्रशासन को 30 अप्रैल को अपने छोटे भाई की शादी होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें दलित समाज के युवकों को घोड़ी पर बारात निकालने से रोक दिया गया और विरोध करने पर दबंगों और ऊंची जातियों के लोगों ने उनकी पिटाई की थी।

पिछले दिनों गुजरात में भी घोड़ा चढ़ने की वजह से एक दलित युवक के मारे जाने की खबर आई थी। बताया गया था कि गांव के ही कुछ ऊंची जातियों के लोगों ने उसे मार दिया था। कानून ने उसको क्या सजा दी और क्या नहीं मामला फिलहाल गायब है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )