नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां के आरोपों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। खबर है कि पांच पन्नों की एफआईआर में जहान ने कहा कि शमी के अवैध संबंधों की खबर जब से हुई तभी से शमी अपने भाई के साथ अवैध संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा था। शमी के खिलाफ रेप, हत्या और घरेलू हिंसा समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए (पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा महिला का उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 307 (जान से मारने की कोशिश, 376 (महिला के साथ बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (अपराध करने के मकसद से जहर इत्यादि द्वारा नुकसान पहुंचाना) और धारा 34 (किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हसीन जहां ने मीडिया को बताया था कि शमी के पाकिस्तान की लड़की अलिस्बा के साथ संबंध में हैं। उन्होंने कहा था कि किसी मोहम्मद भाई के कहने पर शमी ने अलिस्बा से दुबई में मैच फिक्सिंग के लिए पैसे भी लिए थे। हसीन जहां ने बताया था कि शमी पिछले दो वर्षों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर तलाक की मांग कर रहे थे।
इग्लैंड का नम्बर इस्तेमाल करता है-
जहां ने कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए कहा है वह अपनी कार में एक फोन छुपाकर रखता है पुलिस को उसकी तलाश करनी चाहिए । वह इंग्लैंड का एक नम्बर इस्तेमाल करता है।
फूफी की ननद की बेटी से थे संबंध-
जहान ने बताया कि शादी से पहले शमी अपनी फूफी की ननद की बेटी से 5 साल तक रिलेशनशिप में था। जब परिवार वालों को इस बारें में पता चला तो उन्होंने उसकी शादी मुझसे करा दी। उस दौरान शमी मुझसे प्यार नहीं करते और वह आत्महत्या करना चाहते थे।
शमी की आई प्रतिक्रिया-
शमी इससे पहले फेसबुक पर इस मामले पर लिख चुके हैं कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं। उनका खेल खराब करने की साजिश रची गई है। शमी ने अपनी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही थी। हसीन ने कहा, ‘मैंने शमी पर जो भी इल्जाम लगाए हैं उसके बाद अपने बचाव में उनका इस तरह के बयान देना लाजमी है। लेकिन मैंने कभी में आपके सामने (मीडिया) अपने बयान को नहीं बदला है।’
ये भी पढ़ें:
- 95% भारतीयों के कंडोम यूज नहीं करने पर झिड़ी बहस, देखिए ये तस्वीरें
- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अवैध संबंधों का पर्दाफाश, पत्नी ने की व्हाट्सऐप चैटिंग की तस्वीरें वायरल
- बंद होने की कगार पर फेसबुक,इंस्ट्राग्राम और व्हाट्सऐप! जाने इसकी वजह
- तुझे देखा तो ये जाना सनम…गाने ने ली एक युवक की जान, देखिए ये शॉकिग Video
- Video: बागी-2 का बड़ा खूबसूरत गाना ‘ओ साथी’ रिलीज
- विशेष दर्जे की राजनीति: 29 में से 11 राज्यों को मिल चुका है विशेष दर्जा, 5 अन्य राज्यों की मांगे तेज
- इच्छा मृत्यु के फैसले पर 13 साल बाद SC ने सुनाया बड़ा फैसला, इन लोगों को मिला ये अधिकार
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)