भाई की मौत का बदला लेने के लिए छात्रा ने मिलाया मिड-डे मिल में जहर

523

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक 7 वीं क्लास की छात्रा को पुलिस ने इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया कि उसने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए स्कूल को निशाने बनाया। खबर है कि बच्ची ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए स्कूल के मिड-डे मिल में जहर मिलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल की रसोइया राधिका बच्चों को मिड-डे-मील परोस रही थी। तभी एक छात्रा किचन में घुस गई। उसने दाल की बाल्टी में छात्रा को जहरीला पदार्थ मिलाते हुए देखा।

यह जानकारी जब प्रधानाध्यापक भृगुनाथ प्रसाद को दी। तो आनन-फानन में रसोई के ताला लगाने के साथ बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया। खबर तो ये भी है कि जहर की बात गांव में फैलते ही आरोपी छात्रा की मां को भीड़ ने जमकर पीटा भी। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रा ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खाने में जहर मिलाया है।

खाने में जहर होने की खबर मिलते ही आला अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। स्कूली बच्चों का मेडिकल टेस्ट किया। राहत की बात ये है कि किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है और स्कूल की रसोई को सील कर दिया है।

जहर की हुई पुष्ठि-

मिड डे मील में जहर होने की सूचना के बाद जिले की खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाने की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत तिवारी ने कहा कि दाल में जहर मिलाया गया था, क्योंकि दाल का रंग बदल गया था और कीटनाशक दवा की गंध आ रही थी। तिवारी ने कहा पूर्ण पुष्ठि के लिए भोजन का सैंपल झांसी भेज दिया गया है। जैसे ही रिपोर्ट आती है तो आगे कि कार्रवाई की जाएगी।

क्यों लगाया गांव वालों ने आरोप-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्रा के भाई की कुछ दिन पूर्व स्कूल में एक बच्चे ने ईंट से मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी बच्चा इस समय बाल सुधारगृह में है। उधर, छात्रा की मां का कहना है कुछ लोग जानबूझकर उनकी बेटी को फंसाना चाहते हैं, इसलिए उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं