CWG 2018: इस बेटी ने सिल्वर के बाद दिलाया भारत को 11वां गोल्ड

0
338

नई दिल्ली: 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू ने भारत को गोल्ड दिलाया है। इसके साथ ही भारत के स्वर्ण पदकों की कुल संख्या 11 हो गई है। इससे पहले हीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीता था। आपको बता दें, इसी के साथ मेडल टैली में भारत  11 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 20 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

यहां डालिए एक नजर क्या रहा खेल में खास-
1- अमित पंघाल ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

2- भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल ने मिक्स्ड डबल्स पूल-ई में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की है।

3-भारत की महिला पैरा-तैराक वैष्णवी विनोद जगताप ने एस-8 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

4-भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

table-3_041018113233

किस खिलाड़ी ने किया निराश-
1-पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए। इसी के साथ भारत निशानेबाजी में एक पदक से चूक गया।

2- भारत के आयाशामी धरुण ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। उन्होंने स्पर्धा की हीट-1 में सात धावकों में पांचवां स्थान हासिल किया।

3-पैरा पावरलिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें