किसी संगठन से नहीं, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से थमा पूरा देश

जयपुर में धारा 144 के साथ, सोमवार रात 10.00 बजे से मंगलवार 10.00 बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।

0
280

जयपुर: आठ दिन पहले हुए दलित संगठनों के भारत बंद के जवाब में मंगलवार को भारत बंद की आशंका है। किसी बड़े संगठन ने बंद का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर 3 अप्रैल से ही इसकी कॉल चल रही है। 2 अप्रैल को हुए दलितों के बंद में 17 लोगों की मौतों को ध्यान में रख इस बार केंद्र सरकार ने राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की हिदायत दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कहीं भी हिंसा हुई तो उस इलाके के डीएम और एसपी को निजी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए राज्य में जयपुर सहित 13 जिलों में कानून व्यवस्था संभालने के लिए बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसी पैरामिलट्री फोर्स तैनात की गई है। राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है। मोबाइल इंटरनेट 24 घंटे (मंगलवार रात 10 बजे तक) के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरके कोठारी ने कहा कि सभी सेंटर्स पर परीक्षाएं यथावत रहेगी। सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की है।

उल्लेखनीय है कि एससी-एसटी एक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था। इस दौरान देश में कई जगह उपद्रव व आगजनी की घटनाएं हुई थीं।

इन जिलों में तैनात है बीएसएफ व सीआरपीएफ के जवान 
राज्य के 13 जिलों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने लिए बीएसएफ की 20 कंपनियों को तैनात किया है। जालौर और भरतपुर में सबसे ज्यादा 3-3 तीन कंपनियों को लगाया गया है। बाड़मेर, सवाई माधोपुर और बीकानेर में 2-2 कंपनियां और जोधपुर ग्रामीण, नागौर, सीकर, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा व करौली में 1-1 कंपनी को तैनात किया गया है। करौली में बीएसएफ के साथ सीआरपीएफ की 2 और दौसा में 1 कंपनी को तैनात किया गया है। जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस सोशल मीडिया पर चल रहे प्रस्तावित आंदोलन को लेकर अलर्ट हो गई है। जयपुर कमिश्नरेट को पुलिस के साथ आरएसी की कंपनियां दी गई हैं और 7 सीआरपीएफ की कंपनियों शहर में हर मुख्य मार्ग व चौराहों पर तैनात कर दी गई है।

सरकारी खुले रहेंगे, कुछ प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा
शहर के सभी बड़े प्राइवेट स्कूलों ने मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी नहीं की गई है।
अवकाश घोषित करने वाले स्कूलों में सवाई भवानीसिंह, आईआईएस, एसएमएस, एमजीडी, जयश्री पेड़ीवाल, सेंट जेिवयर्स, जेवीपी इंटरनेशनल, सेंट एंसलम्स, सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट एंजेला सोफिया, अमेरिकन इंटरनेशनल, इंडिया ओवरसीज माहेश्वरी समाज के सभी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। हालांकि, एमजीडी में परीक्षाएं यथावत रहेंगी।

सुरक्षा. बीएसएफ की 20, आरएएफ की 3 कंपनियां तैनात
प्रदेश में अर्द्ध सैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात हैं। इनमें 3 रेपिड एक्शन फोर्स व 20 बीएसएफ की कंपनियां शामिल है। केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की सात और कंपनियां सोमवार को राज्य सरकार को उपलब्ध करवा दी। संवेदनशील शहरों में ये कंपनियां पुलिस के सहयोग के लिए तैनात कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले करीब 10 साल पहले 2008-09 में गुर्जर आंदोलन के दौरान प्रदेश के दौसा और करौली जिलों में बीएसएफ की तैनाती हुई थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें