परिणीति चोपड़ा की आवाज में ‘मेरी प्‍यारी बिंदू’ का पहला गाना ‘माना के हम यार नहीं’ रिलीज

0
591

मुम्बई: एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्‍मान खुराना की जल्द आने वाली फिल्‍म ‘मेरी प्‍यारी बिंदू’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस फिल्म में परिणीति ने खुद गाना गाया है। आयुष्‍मान  ने ट्विटर पर यह गाना शेयर किया और परिणीति की आवाज को ‘स्‍मूद और सेक्‍सी’ कहा। वहीं खुद परिणीति ने गाने की अपनी इस पहली कोशिश पर लोगों से राय मांगी है।

यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म से परिणीति चोपड़ा एक साल बाद फिर से अपने फैन्स के दिलों पर दस्तक देने जा रही हैं। इस फिल्‍म में परिणीति एक गायिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म 12 मई 2017 को रिलीज होगी। इस गाने को विशाल-शेखर और सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है। इसके लिरिक्‍स कौसर मुनीर ने लिखे हैं।

आपको बता दें परि ने भी अपनी फिल्म में गाना गाकर उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है जिसमें श्रृद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियां शामिल है। फिलहाल इस गानें को आज यानी मंगलवार को रिलीज किया गया है देखना दिलचस्प होगा कि परिणीति की आवाज दर्शकों को पसंद आती है या नहीं। फिलहाल आप ये गाना एन्जॉय कीजिए।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)