Bold Pics: इस एक्ट्रेस की लिपस्टिक का ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, पोर्न स्टार से की तुलना

925

मुम्बई: अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाली मशहूर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इस बार निया की कुछ लिपस्टिक वाली फोटोज चर्चा में आई है। दरअसल, बीती रात निया ने अपने इंस्ट्राग्राम पर पर्पल लिपस्टिक वाली कुछ तस्वीरें पोस्ट की। फिर क्या एक्ट्रेस को यूजर्स ने निशाने पर लेते हुए कई भद्दे कमेंट किए।

एक ने लिखा- छी, कितना गंदा लिपस्टिक कलर है। एक यूजर ने लिखा- कितनी गंदी लग रही हो। उल्टी करने का दिल कर रहा है तुम्हें देखकर। एक ट्रोलर ने निया को चुडै़ल कहा। तो एक ने लिखा- क्या आप भारत की सनी लियोनी बनने जा रही हैं? बता दें, निया शर्मा को पिछले साल एशिया की सेक्‍सी महिलाओं की सूची में दूसरा स्‍थान मिला था।

निया इन दिनों इन दिनों निया वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 में बिजी हैं। इससे पहले वह स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना शो में नजर आई थी। जहां से उन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद निया कलर्स चैनल के खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थी, हालांकि निया शो को जीत नहीं सकी लेकिन शो एंकर रोहित शेट्टी का दिल जीतने में जरूर कामयाब रही थी।

यहां देखें तस्वीरें-

#Trippingover my new @fentybeauty #yadig lipstick Last few good days of #Twisted2

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

@cashmakeupartistry Am I in love with you or what… nooooo.. i love cocoooo

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

Coz I left my in the fridge before leaving home.

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें