‘बाहुबली-2’ का पहला गाना रिलीज, दलेर मेहंदी ने दी आवाज

1437

मुम्बई: मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘बाहुबली-2’ जल्द रिलीज होने जा रही है। दर्शक इसे देखने के लिए बेताब हैं। वो इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। इतना ही नहीं, फिल्म का एक गाना भी आ चुका है, दर्शकों ने इसे पसंद किया है। गाने को हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर दलेर मेंहदी ने गाया है।

दलेर मेंहदी के अलावा एमएम कीरावाणी और मौनीमा ने भी गीत को अपनी आवाज से सजाया है। इसके बोल के. शिवशक्ति और डॉ. के रामाकृष्णन ने लिखे हैं। बता दें, खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस गाने को 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इससे पहले दलेर मेंहदी की दमदार आवाज ‘दंगल’ फिल्म में सुनने को मिली थी। उन्होंने ‘दंगल’ का टाइटल ट्रैक गाया था। इससे भी पहले फिल्म ‘मिर्जिया’ का टाइटल सॉन्ग गा चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)