‘तरीफां…’ गाना इंटरनेट पर छाया, करीना और सोनम ने दिखाया सेक्सी अवतार, देखें VIDEO

1990

मुम्बई: करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का गाना रिलीज हो चुका है। गाने की लिरिक्स ‘होर दस किन्नी तरीफां चाहिदी तेनु…है। इस गाने में तीनों एक्ट्रेस काफी हॉट नजर आ रही है। यह गाना प्रमोशनल सॉन्ग है, जिसमें देश के टॉप रैपर बादशाह ने अपने लिरिक्स दिए हैं। यूट्यूब के जी म्यूजिक कंपनी चैनल पर रिलीज होते ही यह सॉन्ग इंटरनेट पर छा गया है. बादशाह हमेशा की तरह अपने अंदाज में रैप करते हुए वीडियो में दिखाई भी दिये।

इस फिल्म को करीना कपूर की कमबैक मूवी माना जा रहा है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया जा चुका है. अभी तक ‘वीरे दी वेडिंग’ के ट्रेलर को 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। रिया कपूर निर्मित इस फिल्म की कहानी चार लड़कियों और उनकी दोस्ती पर आधारित है।

देखें वीडियो-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए