UGC ने किया सावधान, भूलकर भी ना ले देश के इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में एडमिशन

0
505

नई दिल्ली: पेपर लीक मामले के बाद से ही शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने फर्जी कॉलेजों की लिस्ट जारी की है ताकी विद्यार्थियों को फर्जीवाड़े से बचाया जा सके। जानकारी के मुताबिक, यूजीसी ने 24 ‘स्वयंभू’ और फर्जी यूनीवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। जिनमें से आठ तो सिर्फ दिल्ली में ही हैं। यूजीसी ने अपनी सूचना में लिखा है कि,’विद्यार्थियों और जनता को सूचित करते हुए ये बताया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू और गुमनाम संस्थान देश के विभिन्न हिस्सों में यूजीसी एक्ट का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं।

इन सभी यूनीवर्सिटी को फर्जी घोषित किया जाता है और इन्हें कोई भी डिग्री जारी करने का अधिकार नहीं दिया गया है।’ बता दें कि बीते कई सालों में फर्जी विश्वविद्यालयों के द्वारा ठगी और धोखाधड़ी के कई मामले प्रकाश में आए हैं। कई मामलों में तो कॉलेज संचालकों को भी धोखा दिया गया था। इन फर्जी विश्वविद्यालयों पर अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों की जिन्दगी तबाह करने का आरोप लग चुका है।

UGC-notice

दिल्ली में 8 फर्जी विश्वविद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इनमें, कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेन्ट्रिक जूरीडीशियल यूनिवर्सिटी, इण्डियन इंस्टीट्यूशन आॅफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इंप्लायमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं। अन्य वो शहर और राज्य जहां ये फर्जी विश्वविद्यालय सक्रिय हैं, उनमें पुड्डूचेरी, अलीगढ़, बिहार, राउरकेला, ओडिशा, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, नागपुर, केरल, कर्नाटक, और इलाहाबाद के दो फर्जी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
UGC-list

गौरतलब है कि पिछली साल भी, यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की थी। जिनमें मैथिली यूनिवर्सिटी/विश्वविद्यालय,दरभंगा, बिहार, वाराण्सेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, (उप्र), कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज(नई दिल्ली), यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली और वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )