Truecaller पर मिलेगी पेमेंट सर्विस के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा

0
520

गैजेट्स डेस्क: Truecaller का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। कॉलर आईडी एप्लीकेशन ट्रूकॉलर ने अपना नया अपडेट ट्रूकॉलर 8 लॉन्च किया है। इससे यूजर्स को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही साथ ट्रूकॉलर, एयरटेल, गूगल और आईसीआईसीआई बैंक से पार्टनरशिप कर नई सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी में है।

फीचर फोन पर भी ट्रूकॉलर

अब तक Truecaller का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉएड फोन पर ही किया जा सकता था। लेकिन अब कंपनी, एयरटेल के साथ मिलकर फीचर फोन में भी यह सुविधा देगी। बता दें कि जिस फीचर फोन में एयरटेल का सिम होगा, उसमें फ्लैश मैसेज के जरिए कॉलर की आईडी दिखेगी। यानी आपको पता चल सकेगा कि फोन किसने किया है। देश में कुल मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों में से 65 फीसदी के पास फीचर फोन है।

वीडियो कॉल भी कर सकेंगे

ट्रूकॉलर और गूगल डुओ के बीच पार्टनरशिप की भी खबर है। इसके तहत ट्रूकॉलर एप्लीकेशन जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। एप्लीकेशन पर डुओ का ऑप्शन होगा जिससे यह कॉल की जा सकेगी। खबर है कि एप्लीकेशन में कॉल को रिकॉर्ड करने की भी सुविधा दी जाएगी।

ट्रूकॉलर पेमेंट सर्विस

डिजिटल पेमेंट के इस दौर में ट्रूकॉलर, आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर पेमेंट सर्विस लाने की तैयारी में है। इसके जरिए यूपीआई आईडी और मोबाइल फोन के जरिए पैसे का लेनदेन हो सकेगा।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)