कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर की जगह ले सकती है ये लेडी कॉमेडियन

648

मुम्बई: कपिल शर्मा के शो को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करेंगे। तो दूसरी तरफ बुधवार को सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि जल्‍द ही इस शो से एक नया कालाकर जुड़ने वाला है, लेकिन यह कलाकार कौन होगा। इस राज से पर्दा उठना बाकि है।

ANI ने बताया था कि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर (चंदू चायवाला) और अली असगर (नानी) भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में बने रहेंगे। सभी एकबार फिर साथ मिलकर अगले एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे। लेकिन अब जो रिपोर्ट्स मीडिया में आ रही हैं उसके मुताबिक सुनील ग्रोवर कपिल के शो में वापसी नहीं कर रहे हैं।

आपको बता दें चर्चा तो ये भी है कि इस शो में जल्‍द ही दिग्‍गज कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर नजर आने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक आज यानी बुधवार को होने वाली शो की शूटिंग में जैमी भी मौजूद थीं और उन्‍होंने इस शो के लिए शूटिंग की है।

आपको बता दें कि जैमी कपिल शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्‍म ‘किस किस को प्‍यार करूं’ में भी नजर आ चुकी हैं। जैमी ने इस फिल्‍म में कपिल की नौकरानी का किरदार निभाया था। लगता है कि जैमी कपिल शर्मा के साथ ही सोनी टीवी की भी पसंद हैं, क्‍योंकि वह जल्‍द ही इसी चैनल के नए शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को होस्‍ट करते हुए भी नजर आने वाली हैं।

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा फ्लाइट में बदसलूकी किए जाने के बाद इस शो से शुरुआत से जुड़े रहे सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं जाने का फैसला  कर लिया है। पिछले दो हफ्तों से चल रहे विवाद का सबसे बुरा असर शो की लोकप्रियता पर पड़ा है। सुनील के साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने शो का बायकॉट किया है।

पुराने टीम से केवल कीकू शारदा कपिल के साथ बने हुए हैं। वहीं बी-टाउन में कपिल की खूब आलोचना भी हो रही है। खबरों के अनुसार फिल्मी कलाकारों ने इस शो में आने से मना भी कर दिया। खैर सोनी ने ट्वीट कर अपने दर्शकों को ये तो जानकारी दी है कि जल्द कोई नया कलाकार सुनील ग्रोवर को रिप्लेस कर सकता है।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)