बुर्ज़ खलीफा को भूल जाओ, न्यूयॉर्क में जल्द ही बनने वाली है दुनिया की सबसे लम्बी इमारत

0
537

अभी तक दुनिया की सबसे लंबी इमारत के नाम से सभी लोग बुर्ज खलीफा को जानते हैं। लेकिन जल्द ही इस लिस्ट में अमेरिका का नाम जुड़ने वाला है, क्योंकि यहां न्यूयॉर्क के मैनहट्न में दुनिया की सबसे लम्बी उल्टे U-शेप की इमारत बनाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के अनुसार इस इमारत का नाम होगा ‘The Big Bend’

इस बिल्डिंग का डिजाइन और इसे बनाने की जिम्मेदारी Oiio स्टूडियो को दी गई है, जिनके पास बहुत ही काबिल और विश्व विख्यात डिजाइनरों की टीम है। मैनहट्अ में कानूरी तौर पर इस इमारत की लंबाई सीमित है, जिसकी वजह से इस इमारत को ऐसा आकार दिया गया है, जिससे ये सबसे लंबी इमारत बन सके।

इस डिजाइन से पहले कपंनी की योजना थी कि वह दुनिया की सबसे उंची इमारत बनाएगी, लेकिन अमेरिका की कानूनी बाध्यता के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया, इसलिए कपंनी ने सबसे लंबी इमारत बनाने की सोची।

The Big Bend लंबाई के मामले में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, बुर्ज खलीफा से भी आगे निकल जाएगी। अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही न्यूयॉर्क की 57th स्ट्रीट पर इंजीनियरिंग का नायाब नमूना देखने को मिलेगा। आपको ये भी बता दें कि The Big Bend कब बनना शुरू होगा, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल आप इसकी तस्वीरों से काम चला सकते हैं।

44f86c28-0a2f-4122-b7e3-e15bcf1b2da3

cc78740c-3283-4aed-a84a-2ece4d8ec0c3

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)