रणवीर सिंह का हुआ कार एक्सीडेंट, दीपिका ने लिया ड्राइवर के खिलाफ बड़ा एक्शन

680

मुम्बई: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेकर स्पॉटबॉय पर एक खबर आ रही है कि हाल ही में उनका रोड़ एक्सीडेंट होते-होते बचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह अपने ड्राइवर के साथ कहीं बाहर जा रहे हैं वहीं गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण गाड़ी ने अपनी सतुंलन खो दिया और गाड़ी जाकर एक दीवार से टकरा गई रणवीर की गाड़ी के पीछे आ रही एक अन्य गाड़ी भी आकर रणवीर की कार में आ टकराई। हालांकि इसमें रणवीर को कोई खास चोट नहीं लगे और वह पूरी तरह सुरक्षित बच निकले।

 खबर है कि रणवीर सिंह ने डांटकर ड्राइवर को छोड़ दिया लेकिन जब इस दुर्घटना का दीपिका को पता चला तो उन्होंने ड्राइवर को जमकर लताड़ा ही नहीं बल्कि हाथों-हाथ नौकरी से निकाल दिया। खबरों के मुताबिक, ये दुर्घटना बड़े हादसे का रूप ले सकती थी। खबर तो ये भी है कि कुछ ही दिनों पहले रणवीर का एक और एक्सीडेंट हुआ था और उस वक्त दीपिका रणवीर के साथ थीं। गौर करने की बात यह है कि उस वक्त भी गाड़ी वही ड्राइवर चला रहा था जिसकी ड्राइविंग के दौरान हाल में रणवीर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई।

ranveerdeepikalove8

बता दें हाल ही में दोनों स्टार्स की शादी की चर्चा तेज है लेकिन अब अभी तक ऐसा कोई क्लू हाथ नहीं लगा है जिससे ये कहा जाए कि दोनों की शादी कब और कहां होनी फिक्स हुई है। इसके साथ ही दोनों ने पद्मावत जैसी विवादित फिल्म का हिस्सा बनकर खूब वाहवाही लूटी। जहां इस बार दीपिका को घूमर लोगों के दिमाग पर चढ़ा हुआ वहीं खिलजी के अवतार से रणवीर सिंह अभी बाहर नहीं आई है। तभी तो उनके आए दिन सोशल अकाउंट पर पद्मावत से जुड़ी पोस्ट होती रहती है।

aa-Cover-d1ou6lggvt997qhn0efueki6i1-20180124234455.Medi

खबर है कि रणवीर जल्द की फिल्म गली बॉय में नजर आएंगे। इसके लीड रोल में आलिया भट्ट भी उनका साथ देगी। अभी हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। जिसमें रणवीर सिंह सड़कों पर सोते हुए नजर आए थे।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)