काफी इमोशनल है ‘राजी’ का दिलबरो गाना, बाप-बेटी की केमिस्ट्री रूला देगी

0
1234

मुम्बई: आलिया भट्ट की आगामी फिल्म राजी का दूसरा गाना दिलबरो रिलीज हो गया है। यह गाना बाप और बेटी के अटूट और प्यार भरे रिश्ते की कहानी पर तैयार हुआ है। इस गाने को आलिया भट्ट के शादी के बैकग्राउंड में फिल्माया गया है।

इस गाने को हर्षदीप कौर ने गाया है। जबकि इसके बोल गुलजार ने लिखे है। दिलबरो का म्यूजिक शंकर महादेवन ने दिया है। बता दें कि निर्देशक मेघना गुलजार की यह फिल्‍म एक रियल लाइफ स्‍टोरी पर आधारित है। फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। ‘राजी’ 11 मई को रिलीज होगी।

मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म ‘राजी’ में पहली बार सोनी राजदान आपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। वहीं, ऐक्टर विकी कौशल भी लीड रोल में द‍िखाई देंगे। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन्स की इस का न‍िर्देशन मेघना गुलजार ने क‍िया है। फिल्म के प्रड्यूसर विनीत जैन, करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता हैं। फ‍िल्‍म की शूट‍िंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई जैसी लोकेशन्‍स पर हुई है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )