‘Raazi’ Trailer: आलिया भट्ट का शातिर जासूस किरदार डाल देगा आपको हैरानी में

0
643

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म राजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2.22 मिनट के इस वीडियो में आलिया सहमत नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बड़ी सीधी-साधा लगती है, लेकिन असल में है शातिर।

हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित ‘राजी’ कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है। ट्रेलर में आलिया एक मजबूत, शातिर और सादगी से भरपूर कैरेक्टर में नजर आ रही हैं। वहीं, विक्की कौशल अपने किरदार में जच रहे हैं।

ट्रेलर में आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है। भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है। वहां भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है।

बता दें पिछले कुछ दिनों से राजी के पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। फिल्म की तारीफ पहले से बहुत हो रही थी और अब ट्रेलर जारी होते ही दर्शकों को फिल्म को लेकर बेबसी बढ़ती जा रही है। आपको बताते चले ‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें