दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं शाहिद कपूर, बधाई के बदले मिली गंदी गालियां, देखिए तस्वीरें

0
842

मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर पर एक बार फिर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की पुष्ठि दोनों पति-पत्नी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर अकाउंट पर की। मीरा हाल ही में अपनी देवर ईशान खट्टर की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर नजर आई थीं और इस दौरान उनका बेब बंप नजर आया था। तब से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मीरा प्रेंग्नेंट है।

मीरा और शाहिद ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी मीशा गुब्बारों से बने एक गुलदस्ते के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर लिखा है, बड़ी बहन। इस पोस्ट से अब कंफर्म हो गया है कि इनके घर पर एक और मेहमान आने वाला है।

जहां एक तरफ कपूर परिवार के लिए खुशी का मौका है वहीं शाहिद कपूर के फैंस उनको गालियां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा..23 साल की मीरा को दूबारा मां बना दिया पूरे पागल ही क्या। अभी तुम्हारी बेटी 2 साल की है। वहीं दूसरे यूजर ने भी मीरा की उम्र का जिक्र करते हुए लिखा खुद तो 40 साल के हो लेकिन मीरा का तो ख्याल किया होता। कभी स्कूल में पढ़ाई नहीं की।

company-kapoor-pregnant-confirmed-second-daughter-rajput_205db546-44bc-11e8-9c90-d40a08109dff

शाहिद ने किया खुलासा-
शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीरा अगले साल तक एक बच्चा ओर चाहती है और उसके बाद पूरी तरह अपने करियर पर ध्यान देना चाहती है। अब जब ये खबर बाहर आ गई है तो इससे ये बात तो कंफर्म है कि मीरा जल्दी बच्चे करके अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। बता दें मीरा अभी केवल 23 साल की है।

Mira-3-1-784x441

शाहिद और मीरा सात जुलाई 2015 को विवाह के बंधन में बंधे थे। उनकी बेटी मीशा का जन्म अगस्त 2016 में हुआ था। शाहिद हाल ही में ‘पद्मावत’ में नजर आए थे। इसके बाद शाहिद को बत्ती गुल मीटर चालू में श्रद्धा कपूर के अपोजिट देखा जाएगा।

❤️

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )