अनुष्का शर्मा के बाद प्रभुदेवा आ रहे हैं डराने, नहीं देखा होगा भले कभी ऐसा Video

0
509

मुम्बई: मशहूर कोरियग्राफर और डायरेक्‍टर प्रभु देवा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड को ‘वांटेड’, ‘राउडी राठौर’ और ‘आर. राजकुमार’ जैसी उम्दा फिल्में दी हैं। जबकि एक्टर के रूप में भी वो कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। बुधवार को प्रभु देवा की आगामी फिल्म ‘मरक्यूरी’ का टीजर रिलीज किया गया, जो काफी हॉरर है।

फिल्‍म में आपको प्रभु का डरावना रूप देखने को मिलेगा। जी हां, अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के बाद प्रभु की ये थ्रिलर भी खतरनाक लग रही है। ‘मरक्यूरी’ 13 अप्रैल को रिलीज होगी। इस टीजर में प्रभु देवा का लुक बेहद डरावना है। फिल्म का साउंड स्कोर आपके डर को और ज्यादा बढ़ाएगा। ‘मरक्यूरी’ को निर्देशक कार्तिक सुब्‍बाराज ने डायरेक्ट किया है, जो अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘जिगरथंडा’ के लिए चर्चित हैं।

क्या है फिल्म की कहानी-
प्रभु देवा की ये फिल्म एक साइलेंट थ्रिलर है। फिल्म के पोस्टर पर लिखी लाइन ‘चुप्पी ही सबसे ताकतवर चीख है’ सबका ध्यान खीचती है। बात दें, इसमें प्रभु खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। इससे ज्यादा फिल्म में क्या है इसके लिए आपको 13 अप्रैल को सिनेमाघरों का रूख करना पड़ेगा।

1498803030_DDFqeYCUQAAYQ9q

आपको बता दें, सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ (2009) बनाने वाले प्रभु देवा करीब 8 साल बाद उनके साथ दोबारा काम करने जा रहे हैं। वह ‘दंबग’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को डायरेक्ट करेंगे, जिसके पिछले दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। हांलाकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि 2 मार्च को रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की पहली हॉरर फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया है। फिल्म ने अपने पहले वीक में अच्छी-खासी कमाई कर ली है। बता दें यह फिल्म अनुष्का के ही प्रोडक्शन हाउस में बनीं है। इससे पहले एनएच10 भी उनके प्रोडक्शन की थी हालांकि पिछले साल रिलीज हुई फिल्लौरी ने सिनेमाघरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)