Watch: मानव तस्‍करी में फंसे मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी, वीडियो बनाकर दी सफाई

0
582

मुम्बई: नामी पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को मानव तस्‍करी मामले में शुक्रवार को 15 साल पुराने केस में पटियाला की अदालत ने उन्‍हें दो साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि वह जेल जाने से बच गए है, क्योंकि उन्हें जमानत मिल चुकी है। कबूतरबाजी के दोषी दलेर पर कोर्ट ने दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, वो फिलहाल जेल जाने से बच गए हैं। जमानत मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में दलेर मेहंदी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वह मानव तस्‍करी केस और अदालत के फैसले पर बात करते हुए कहते हैं कि वह पटियाला अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चैलेंज करेंगे।

दलेर मेहंदी वीडियो में कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि पूरे विश्व में इस समय जो मुझे प्यार करते हैं, वह सोच रहे होंगे कि जो न्यूज चल रही है कि मैं जेल में चला गया हूं तो ऐसा नहीं है। 14 साल से यह केस चल रहा था। मेन केस जो मेरे भाई हैं उनके नाम पर था। उन पर केस चल रहा था। दुर्भाग्य से उनकी डेथ इसी साल हुई है। अब 14 साल बाद आया यह फैसला आया, जिसकी मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।’

दलेर ने आगे कहा कि हमें न्याय पर पूरा विश्वास है कि हमें इंसाफ मिलेगा और जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। बता दें कि अदालत ने दलेर मेहंदी के साथ-साथ इस मानव तस्करी के मामले में उनके भाई शमशेर सिंह को भी दोषी करार दिया है। कोर्ट में साबित हुआ है कि दोनों भाई अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजते थे।

दलेर और शमशेर पर आरोप था कि 1998 और 1999 में वो 10 लोगों को अपनी कॉन्‍सर्ट टीम का हिस्सा बताकर अमेरिका ले गए और फिर उन्‍हें वहीं छोड़ दिया। इसके एवज में इन दोनों ने लोगों से पैसे वसूले। खबरों के अनुसार उनकी टीम ने कुछ लोगों को सैन फांस्सिकों और न्यू जर्सी छोड़ दिया था।

खबर का खुलासा होने पर सामने आया कि, त्रिपड़ी टाउन के आसपास रहने वाले एक व्यक्ति ने उनको कनाडा जाने के लिए दलेर मेहंदी के ग्रुप का सदस्य बनकर जाने के लिए कहा था। उस वक्त जसविंदर सिंह से करीब 18 लाख, हरचरन सिंह से साढ़े 12 लाख रुपये, गुरविंदर सिंह से साढ़े 19 लाख रुपये और बख्शीश सिंह से 13 लाख रुपये लिए गए थे, लेकिन उनको कनाडा नहीं भेजा गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 2003 में मामला दर्ज करवाया था।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें