कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते हुए 6 मई को हुबली में प्रधानमंत्री मोदी के बयान से खार खाए बैठी कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए। पीएम के खिलाफ राष्ट्रपति को एक चिट्टी भेजे ही। खबर है कि ये चिट्टी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौपी है।
इस लेटर की एक कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस रामनाथ कोविंद को सौपे गए इस लेटर में PM मोदी के द्वारा कांग्रेस को ‘लेने के देने पड़ जाएंगे’ वाले वाक्य को आपत्ति जनक बताते हुए इसकी शिकायत राष्ट्रपति को है।
सोमवार को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति को लिखे इस खत में PM मोदी के हुबली में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताई है। चिट्ठी में कहा गया है कि देश के प्रधानमंत्री को किसी के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस खत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य बड़े कांग्रेस नेताओं के दस्तखत भी नजर आ रहे हैं।
क्या कहां था मोदी ने भाषण में-
दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते हुए 6 मई को हुबली में प्रधानमंत्री ने ये बयान दिया था। BJP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने उसे नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई, जिसमें मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल) घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं।
उन्होंने आगे कहा था,ऐसी पार्टी जिसके प्रमुख जमानत पर हैं, क्या वह हमसे सवाल पूछ रही है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने अदालतों का सामना किया है। पीएम ने कहा, कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे तो ये मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। कनार्टक का शेर कौन होगा ये बस मंगलवार को जारी होते नतीजों के साथ पता चल जाएगा। इंडिया टुडे के एग्जिट पोल का दावा है कांग्रेस एक बार फिर से कर्नाटक में अपनी नाक बचाने में कामयाब रहेगी तो वहीं कई एग्जिट पोल बता रहे हैं कि कमल फिर खिलने को तैयार है।
देखें वीडियो:
PM Modi shows the mirror to the ‘Out on Bail’ Gandhi family! #YuvakaraJotheModi pic.twitter.com/UUJgOyHXSn
— Amit Malviya (@amitmalviya) 7 May 2018
ये भी पढ़ें:
- दुनियाभर के लोग हैरान, कैसे बचा सकता कोई एक आदमी 24 लाख बच्चों की जिंदगी, देखिए तस्वीरें
- लहूलुहान हुआ पंचायत चुनाव, जमकर हुई बमबाजी, 6 की मौत और कई घायल
- आ गया तूफान: यूपी के इस शहर में उड़ने लड़ी दौड़ती गाड़ियां, कईयों की आई मौत की खबर
- Video: ये हैं बेहद इमोशनल गाने, सुनने के बाद आ जाएगी मां की याद
- लालू यादव के बेटे की शादी के बीच से आई मातम की खबर, राजद नेताओं सहित 4 की मौत, देखें तस्वीरें
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं