बंद होने की कगार पर फेसबुक,इंस्ट्राग्राम और व्हाट्सऐप! जाने इसकी वजह

0
542

गैजेट्स डेस्क: वॉट्सऐप फेसबुक और इंस्ट्राग्राम, आज हर भारतीय की पहली पसंद बना हुआ, यहां तक की बच्चों की भी।  खैर, व्हाट्सऐप को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसके बाद दुनियाभर के लोगों को चिंता सताने लग गई है कि क्या वाकिय व्हाट्सऐप बंद होने की कगार पर है।

खबरें है कि व्हाट्सऐप को मुसीबत में डालने के पीछे ब्लैकबेरी का हाथ है। अगर आपको ब्लैकबेरी के बारें में नहीं पता तो बता दें अब से कुछ साल पहले अपने क्वार्टी स्मार्टफोन के लिए जानी जाती थी। ब्लैकबेरी इसबार फिर चर्चा में आ गया है और इसबार कंपनी ने फेसबुक पर मेसेंजर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के लिए अपनी पेटेंट तकनीक की चोरी का आरोप लगाया है।

ब्लैकबेरी का कहना है कि सोशल मीडिया दिग्गज पर अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्लिकेशंस में ब्लैकबेरी की तकनीक इस्तेमाल कर रही है। जी हां ब्लैकबेरी ने फेसबुक पर केस किया है आपको बता दें इंस्ट्राग्राम और व्हाट्सऐप को फेसबुक ने खरीद लिया है। इसलिए जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो फेसबुक कंपनी पर होगी।

क्या है मामला-

2000 के आसपास में ब्लैकबेरी का मेसेंजर ऐप्लिकेशन ब्लैकबेरी मेसेंजर बेहद लोकप्रिय था। अब ब्लैकबेरी का कहना है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अब ब्लैकबेरी द्वारा डिजाइन की गईं तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम कड़े दावे के साथ कह सकते हैं कि फेसबुक ने हमारी इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी की चोरी की है।’

ब्लैकबेरी चाहती है कि फेसबुक अपना प्राइमरी ऐप बंद कर दे। इतना ही नहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि फेसबुक मेसेंजर, वर्कप्लेस चैट, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को भी बंद किया जाए। हालांकि इस पूरे केस में ब्लैकबेरी कंपनी अपनी नुकसान की फेसबुक से भरपाई चाहती है। ब्लैकबेरी के मुताबिक, फेसबुक ने कई सारे फीचर्स चुराए हैं। इनमें इनबॉक्स में मल्टीपल इनकमिंग मेसेज, किसी आइकन के ऊपर अनरीड मेसेज इंडिकेटर दिखाना, फोटो टैग सिलेक्ट करना और अब हर मेसेज में टाइमस्टैम्प शो करने जैसे फीचर्स शामिल हैं।

वहीं फेसबुक के जनरल काउंसिल, पॉल ग्रेवाल ने ब्लैकबेरी के इन आरोपों पर कहा, हम जंग लड़ेगे। ब्लैकबेरी ने आरोप गलत लगाए है। कंपनी अब कुछ नया इनोवेश कर पाने में असफल हो रही है ऐसे में उसके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं बचा है। खैर अभी तक कोई ऑफिश्यल आंकड़े ब्लैकबेरी ने पेश नहीं किए है कि वह फेसबुक से कितनी रकम का भरपाई चाहती है।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)