कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो

1358

आपका खबरों के प्रति मिजाज जानने के लिए पंजदूत एक ऑफर लेकर आया हैं। इस ऑफर के तहत पाठक Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीत सकते हैं। ये पुरुस्कार तीन श्रेणी में बांटे गए हैं जो इस तरह हैं –

साप्ताहिक पुरुस्कार – इस श्रेणी में विजेता को INR 151/- का paytm कैश उसके paytm खाते में दिया जायेगा और इसका चयन हर शनिवार की मध्यरात्री में किया जायेगा। इस श्रेणी में पाठकों को भाग लेने के लिए Panchdoot पर अपनी पसंद की पोस्ट पर कमेंट करना हैं और [email protected] पर ईमेल कर के अपनी जानकारी उपलब्ध करवानी पड़ेगी। इस श्रेणी में विजेता उसको घोषित किया जायेगा जिसके कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक आयेंगे। पाठक www.panchdoot.com की एक से ज्यादा पोस्ट पर भी कमेंट कर सकते हैं इस में किसी बात की कोई बाध्यता नहीं हैं  पाठक चाहे तो सभी पोस्ट पर कमेंट कर सकता हैं।

2. मासिक पुरुस्कार –

इस श्रेणी में विजेता को एक 4G स्मार्टफ़ोन दिया जायेगा और इसके लिए पाठकों को कुछ अलग से करने की जरुरत नहीं हैं, उनके द्वारा किये गए कमेंट पर पूरे महीने में कितने लाइक्स आये हैं।  उन लाइक्स की संख्या के आधार पर विजेता का चयन किया जायेगा। इस पुरुस्कार को पाने के लिए पाठकों को अपने कमेंट की जानकारी एक एड्रेस प्रूफ के साथ [email protected] पर ईमेल करनी होगी ताकि चुने हुए विजेता के घर पर उसका पुरुस्कार पंहुचा दिया जाए

3. बम्पर पुरुस्कार – इस श्रेणी में विजेता को दो मूवी टिकट उनके नज़दीकी Inox या PVR में उपलब्ध करवाई जाएगी, विजेता का चयन उनके द्वारा किये गए कमेंट पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जायेगा। इस पूरे ऑफर के पीरियड के दौरान जिस कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक्स आयेंगे उस कमेंट को लिखने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा। इस के लिए पाठकों को अपने नज़दीकी नज़दीकी Inox या PVR की डिटेल के साथ पसंद की movie का नाम बताते हुए दो व्यक्तियों की जानकारी देनी होगी जो movie देखने जायेंगे.. साथ ही अपने पसंद की movie को देखने का दिन भी बताने के लिए ये सभी जानकारी अपने कमेंट की जानकारी एक एड्रेस प्रूफ के साथ [email protected] पर ईमेल करनी होगी ताकि चुने हुए विजेता को पुरुस्कार प्राप्त करने में समस्या न हो।

नोट – अगर किसी पाठक ने एक से ज्यादा कमेंट किये हैं तो उसके सभी कमेंट पर आये हुए लाइक्स को अलग – अलग गिना जायेगा मतलब ये हैं कि हर कमेंट इस श्रेणी में गिना जायेगा नाकि उसके सभी कमेंट पर आये लाइक्स को गिना जायेगा।

अब आप समझ ही गए होंगे कि विजेता वही होगा जिसका कमेंट होगा जिस पर सबसे ज्यादा लाइक्स आयेंगे और उस कमेंट को लिखने वाले व्यक्ति को पुरुस्कार दिया जायेगा ।

  • पाठको को इसके लिए google पर जाकर panchdoot सर्च करना होगा और पहले रिजल्ट पर जाकर अपने पसंद की एक पोस्ट को पढ़कर उस पर कमेंट बॉक्स में अपने विचारों के साथ कमेंट पोस्ट करना होगा।
  • पाठकों के द्वारा किये गए कमेंट पर अन्य पाठक लाइक्स करेंगे, जिस कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक्स आयेंगे उस कमेंट को लिखने वाले को पुरुस्कार दिया जायेगा।
  • पाठक अगर अपने कमेंट्स पर लाइक्स बढ़ाना चाहे तो वो उस पोस्ट को दिए गए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कर सकता हैं .. इस से उसके कमेंट को ज्यादा लोग पढेंगे और हो सकता हैं कि लाइक कर के आपके पुरुस्कार जीतने की संभावना को बढ़ा सकते हैं।

ये ऑफर 18 दिसम्बर 2016 से शुरू होकर 14 फरवरी 2017 को समाप्त होगा… तो जल्दी कीजिये  comment and win prizes

Panchdoot has brought an offer to their viewers/readers to win exciting prizes (Paytm coupons, movie tickets  & smartphones) by knowing their views and thoughts. to avail the prizes,the readers should follow these processes.

1. weekly prize– To win the paytm INR 151/- coupon, you have to comment and like in the post. The more likes in your comment till saturday midnight will make you the lucky winner. for getting the paytm amount, write an email to [email protected] with your personal details and paytm details.

2. Monthly prize– To win the smart phone, you only need to follow the same procedure. the number of likes on your comment in a month will make you the lucky winner.

3. Bumper prize– The lucky winner will get a smart phone and two movie tickets in this category. for avail the bumper offer, you just need to share your comments in the social networking sites like whatsapp, friend circles, and other networking sites to get more likes on your comment.

you should inform us by writing an email on [email protected] regarding your details and comments

The only key to avail these prizes is the maximum number of “LIKES” in your comment. so hurry up and share your valuable thoughts/views in your favorite articles and videos in Panchdoot site.

For any kind of understanding our Hindi version of this article will be final so if you have any doubt than read Hindi article or write us on [email protected],

then All the best.. just search the panchdoot and keep commenting on the post so that other can like your comments

This offer will start on December 18, 2016 and will be end on February 14th, 2017