Wildlife Crime Bureau Recruitment: वन्यजीव विभाग में नौकरी का मौका, 81 हजार सैलरी

नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली, रामनाथपुरम, भोपाल, कोच्चि और कोलकाता जैसी जगहों पर की जाएगी।

0
77

अगर आप वन्यजीव विभाग (Wildlife Crime Bureau Recruitment) में काम करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल वन्यजीव विभाग के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, संगठन हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, सरकारी वकील, सहायक निदेशक, निरीक्षक, आशुलिपिक और उच्च श्रेणी क्लर्क के पदों पर भर्ती हो रही है। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो नीचे इस आवेदन से जुड़ी जरुरी जानकारी साझा की जा रही है।

योग्यता 
वन्यजीव विभाग द्वारा निकाले गए तमाम पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। इसमें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून या किसी अन्य विषय में स्नातक की डिग्री शामिल है।

किन राज्यों में होगी नियुक्ति
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली, रामनाथपुरम, भोपाल, कोच्चि और कोलकाता जैसी जगहों पर की जाएगी।

वेतन
चयन होने पर उम्मीदवारों को 15,600 से 81,100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। बिना किसी परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन प्रतिनियुक्ति के आधार पर उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया जाएगा।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

आयु
वन्यजीव विभाग के अनुसार निकाले गए खाली पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की आधिकारिक साइट wccb.gov.in के माध्यम से रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।