भीलवाड़ा: मांडलगढ़ के त्रिवेणी स्थित रिसोर्ट में एजुकेट गर्ल्स संस्था का 10वां स्थापना दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। गौरतलब है कि एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिकाओं के नामांकन एवं शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए राजस्थान में विगत दस वर्षों से काम कर रही है।
जिसमें कि भीलवाड़ा जिले के तीन ब्लॉक मांडलगढ़, बिजौलिया एवं जहाजपुर में विगत तीन वर्षों से काम कर रही है। संस्था भीलवाड़ा के 151 गाँवों एवं 160 विद्यालयों में कार्य कर रही है जिसमें कि 173 स्वयंसेवकों एवं 49 कार्मिकों के द्वारा शैक्षणिक गतिविधियाँ चलाई जाती हैं।
10वें स्थापना दिवस समारोह की शुरूआत संस्था के मुम्बई कार्यालय से आईं विजयलक्ष्मी जी एवं अजमेर कार्यालय से आए नवल किशोर सोनी जी ने दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से की। तद्पश्चात् आए हुए स्वयंसेवकों के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य एवं गायन के अलावा एक मनोरंजक नाटिका की भी प्रस्तुति हुई जिसके माध्यम से लैंगिक असमानता के विरूद्ध आवाज़ उठाई गई। कार्यक्रम में मांडलगढ़ की प्रधान घनश्याम कँवर एवं जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम जी की उपस्थिति में एडीपीसी प्रहलाद पारिख एवं जिला सतत् शिक्षा अधिकारी रामेश्वर ने संस्था के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की।
प्रधान घनश्याम कँवर ने खेल गतिविधियों के विजेताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मंच से प्रमाण पत्र वितरित करके उनका उत्साह वर्धन किया एवं सभी को संबोधित करते हुए बताया कि उनका बालिका शिक्षा के लिए चलने वाले कार्यक्रमों से विशेष लगाव रहा है। कार्यक्रम में एजुकेट गर्ल्स, भीलवाड़ा के वरिष्ठ जिला प्रबंधक विक्रम सोलंकी ने सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया एवं सहभागिता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
देखें कार्यक्रम की तस्वीरें:
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)