दिल्ली मेट्रो में है बंपर वैकेंसी, सैलरी 25000

473

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने नोटिफिकेशन जारी कर 745 पदों के लिए आवेदन निमंत्रित किए हैं। जानिये किन डीएमआरसी में किन पदों पर है वैकेंसी।

वैकेंसी डिटेल
DMRC में JE,मेंटेनर, स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर पदों पर वेकेंसी

कुल पद
745

पद का नाम
जूनियर इंजीनियर-160
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर-194
मेंटेनर-311

योग्यता: जूनियर इंजीनियर पद के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ्स से बी.एससी ऑनर्स/बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिक्स/केमिस्ट्री पास किया हो।

उम्र: मेंटेनर के लिए 25 साल और बाकी पदों के लिए उम्र की बाध्यता 28 साल है।

कैसे एप्‍लाई करें: ऑफिशियल वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

वेतन: 25200 + GP सैलरी हर माह

महत्‍वपूर्ण तिथि: DMRC ने आवेदन की अंतिम तिथि‍ का हालांकि ऐलान नहीं किया है, पर जितनी जल्दी हो सके आवेदन करना बेहतर होगा।