NPCL में 56 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

0
533

NPCL ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसकी अंतिम तारिख 31 दिसंबर है। नीचे जानिए पूरी वैकेंसी डिटेल…

कुल पद– 56
पद का नाम– एसिसटेंट, स्‍टेनोग्राफर
उम्र सीमा– 28 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए। रिजर्व केटेगरी के अभ्‍यर्थियों को तय छूट मिलेगी।
योग्यता– कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं हो या मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से स्नातक हो।
सैलरी– चुने गए अभ्‍यर्थियों को 25,500 रुपए की तनख्‍वाह दी जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चुना जाएगा।
कैसे करें अप्लाई– आधिकारिक साइट www.npcil.nic.in पर जाएं।  फॉर्म डाउनलोड करें, उसे भरें और सबमिट करें।

इस पते पर भेज दें- Nuclear Power Corporation of India Limited, Kudankulam, PO, Radhapuram Taluk, Tirunelveli, Tamil Nadu- 627106।