टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू

0
693

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) के लिए आवेदन निकाले गए है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारिख 8 सितंबर 2017 रखी गई। इसके बाद 15 अक्टूबर 2017 को परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएगे।

योग्यता 
परीक्षा के लिए कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बैचलर डिग्री या फिर 12वीं पास है। कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के लिए योग्यता बैचलर डिग्री है। इसके अलावा कुछ अन्य शैक्षिक योग्यताओं के लिए UPTET की वेबसाइट देखें।

ऐसे करें UPTET 2017 के लिए आवेदन

  • आवेदन करने के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन भरनी होगी।
  • इससे पहले आवेदक को अपनी डिटेल्स रजिस्टर करनी है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदनकर्ताओं को एप्लिकेशन फीस जमा करवानी होगी। इसे ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं या फिर पास के किसी एसबीआई बैंक की ब्रांच से ई-चालान लगाकर एप्लिकेशन फीस भर सकते हैं।
  • इसके बाद जारी डीयू नंबर को आप ट्रांजेक्शन आईडी या जर्नल नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फीस जमा कराने के बाद अगले दिन पूरी एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इन तारीखों का खास रखें ध्यान:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 8 सितंबर, 2017
  • फीस जमा कराने की आखिरी तारीख: 11 सितंबर, 2017
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करने की आखिरी तारीख: 13 सितंबर, 2017
  • एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन (सुधार) की आखिरी तारीख: 15 सितंबर, 2017 12 बजे से लेकर 19 सितंबर 2017 को शाम 6 बजे तक

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)