UP में 125 पदों के लिए पशुचिकित्सा अधिकारी भर्ती

0
514

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेटरिनेरी मेडिकल ऑफिसर (पशुचिकित्सा अधिकारी) के कुल 125 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन गेजेटेड पदों को एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों से भरा जाएगा।

रिक्तियों का वर्गवार विवरण
एससी, पद : 106
एसटी, पद : 19

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटरिनेरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री में बैचलर डिग्री (बीवीएससी एंड एएच) प्राप्त हो। उत्तर प्रदेश वेटरिनेरी काउंसिल में पंजीकरण हो।

टीचर के 9 हजार पदों के लिए 26 जनवरी तक करें अप्लाई

आयु सीमा : 1 जुलाई 2016 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये।

आवेदन शुल्क : 105 रुपये। उत्तर प्रदेश के एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 65 रुपये है। आवेदन शुल्क में परीक्षा शुल्क और प्रोर्सेंसग फी शामिल है। राज्य के दिव्यांगों को सिर्फ 25 रुपये प्रोसेसिंग फी देना होगा।

10वीं और 12वीं के लिए सशस्‍त्र सीमा बल में 872 पदों पर वैकेंसी

शुल्क जमा होगा : 27 जनवरी तक
फॉर्म जमा होगा : 31 जनवरी तक
फोन : 0532-2407215

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए